रांची एयरपोर्ट को फिर से बम से उड़ाने की धमकी, CISF ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

रांची एयरपोर्ट को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन की टीम एक्टिव हो गई है। एयरपोर्ट की ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर यह धमकी दी गई है। गुरुवार को भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बम की खबर अफवाह साबित हुई थी। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 29, 2022 12:17 PM IST / Updated: Aug 02 2022, 01:53 PM IST

रांची. लगातार दूसरे दिन रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली। गुरुवार को जिस नंबर से एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी, उसी नंबर से इस बार फिर टैक्स्ट मैसेज कर धमकी दी गई है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर यह धमकी दी गई है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर CISF का सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। 

अधिकारियों ने जानकारी देने से किया इंकार
रांची एयरपोर्ट को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन की टीम एक्टिव हो गई है। हालांकि अभी इस मामले में डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। CISF से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि हमारी प्राथमिकता एयरपोर्ट और यहां आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए CISF तैयार है, और एयरपोर्ट की सुरक्षा पूरी तरह चाक चौबंध है।

Latest Videos

नालंदा का युवक दे रहा धमकी
बता दें कि गुरुवार को भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बम की खबर अफवाह साबित हुई थी। किसी अनजान शख्स ने एयरपोर्ट परिसर में बम होने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई थी। बम निरोधक दस्ता ने जब इसकी जांच की, तो खबर अफवाह साबित हुई। जानकारी के अनुसार, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी को झारखंड के बाहर से एक फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि हमारे चार साथी एयरपोर्ट के भीतर मौजूद हैं। उनके पास बैग हैं। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई, तो एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। जिसने फोन किया था, उसके बारे में बताया जा रहा है कि उसका नाम रितेश है और वह नालंदा का रहने वाला है।

इसे भी पढ़ें-  JSSC ने रद्द की एक और परीक्षा, 21 अगस्त को 956 पदों के लिए होने वाले थे एग्जाम, जानें कब आएगी नई डेट

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh