रांची एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी: बम से उड़ाने की धमकी के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस, अंदर मौजूद दो बड़े मंत्री

Published : Jul 28, 2022, 05:34 PM ISTUpdated : Jul 28, 2022, 05:49 PM IST
रांची एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी: बम से उड़ाने की धमकी के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस, अंदर मौजूद दो बड़े मंत्री

सार

झारखंड के रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली,जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद बम स्क्वॉड ने सभी जगह जांच की जिसमें कुछ भी संदेह जनक नही मिला। घटना गुरुवार 28 जुलाई के दिन की है।

रांची: झारखंड के रांची स्तिथ  बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक व्यक्ति ने फोन कर बम होने की सूचना दी। जिसके बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गयी। जानकारी के अनुसार एक अंजान नंबर से फोन आया था। जिसने धमकी देते हुए कहा हमारे साथी समान लेकर अंदर मौजूद हैं। अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो साथियों के पास बैग में बम है,  जिससे वे लोग एयरपोर्ट को उड़ा देंगे। हालांकि उसके बाद फोन काट दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने टर्मिनल बिल्डिंग सहित एयरपोर्ट की चप्पे-चप्पे की जांच की। जांच के बाद कहीं भी कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। मामले को लेकर एयरपोर्ट ओपी को भी सूचना दी गयी। एयरपोर्ट के अधिकारी प्राथमिकी दर्ज कराने में जुटे हैं।

दो बड़े मंत्री भी एयरपोर्ट पर थे मौजूद

जिस समय एयरपोर्ट परिसर को बम से उड़ा देने की धमकी मिली। उस दौरान झारखंड के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे जी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मौजूद थे। दोनों मंत्री रांची से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट आए थे। धमकी भरा फोन कॉल आने के बाद, दोनों मंत्रियों की रक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया और तो और एयरपोर्ट परिसर में किसी भी तरह की घटना ना हो। जिसके कारण एयरपोर्ट में सुरक्षाबलों के अलावा एंटी बम स्क्वाड द्वारा पूरी एयरपोर्ट थी जांच की गई। 

एयरपोर्ट प्रबंधक ने दी जानकारी

इस सम्बन्ध में एयरपोर्ट प्रबंधक केएल अग्रवाल ने कहा कि प्रबंधन को एक कॉल आया था जिसमें हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई थी। उसके बाद भूत की सुरक्षाबलों द्वारा जांच की गई और कहीं से कुछ आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने कहा कि फोन कॉल आने के बाद स्टैण्डर्ड ऑपरेशन पद्धति के तहत सभी तरह की जांच एयरपोर्ट पर कराए गए। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी कहीं कोई दिक्कत नहीं है। एयरपोर्ट गिरिडीह फिलहाल इससे कॉल मान रही है।

यह भी पढ़े- बेटी के किडनैप की रिपोर्ट लिखाने गए तो पुलिस बोली- खुद ढूंढो, नतीजा- 3 महीने तक नाबालिग के साथ हुआ गैंगरेप

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स
गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया