1 महीने में नहीं सुलझा केस तो प्रमोशन होंगे वापस, झारखंड हाईकोर्ट के आदेश से मची खलबली, जानिए वो फैसला

कोर्ट ने एसपी को एक माह का समय बोधी पंडित की भगनी को खोजने के लिए दिया है। गिरिडीह जिले के कसियाडीह सरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले बोधी पंडित की भगनी वर्ष 2011 में लापता हो गई थी। पुलिस युवती को खोजने में जुटी।  

रांची. झारखंड हाई कोर्ट ने झारखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। कोर्ट ने गिरीडीह एसपी को जमकर फटकार लगाई है। दरअसल, गिरिडीह में रहने वाले बोधि पंडित ने  11 साल पहले लापता हुई अपनी भगनी को खोजने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसी मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस राजेश शंकर की कोर्ट ने गिरिडीह एसपी अमित रेणु को जमकर फटकार लगाई। साथ ही झारखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाया। कोर्ट ने कहा है कि 11 साल बीत गए कितने एसपी आए और गए। लेकिन 11 साल बाद भी बच्ची को नहीं खोज पाए।

कोर्ट ने एसपी को एक माह का समय बोधी पंडित की भगनी को खोजने के लिए दिया है। युवती को खोजकर लाए और इसकी जानकारी कोर्ट को उपलब्ध कराएं। एक महीने में युवती को पुलिस नहीं खोज पाई तो 11 साल में गिरिडीह जिले में जितने भी आईपीएस ऑफिसर आए और गए, उनकों मिले सभी अवार्ड और प्रमोशन वापस ले लिए जाएंगे। कोर्ट के इस आदेश के बाद गिरिडीह पुलिस युवती को खोजने के लिए रेस हो गई है। मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी। 

Latest Videos

युवती की मां की हो गई थी हत्या
गिरिडीह जिले के कसियाडीह सरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले बोधी पंडित की भगनी वर्ष 2011 में लापता हो गई थी। वह घर से सत्संग में जाने की बात बोल निकली थी। लेकिन किचाकी रेलवे स्टेशन के पास से गायब हो गई थी। मां टेकनी देवी (अब मृत) ने अपने देवर समेत कई लोगों पर केस दर्ज कराया था। उसके बाद कई को इस मामले में जेल भी भेजा गया। जेल से छूटने के बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता भी कर लिया। लेकिन युवती का कुछ नहीं पता चला। समझौते के बाद बच्ची की मां अपने मायके में रहने लगी। वर्ष 2018 में लापता युवती की मां टेकनी देवी की लाथ मिली थी। टेकनी देवी के भाई बोधि पंडित ने हत्या का केस दर्ज करवाया था। 

कब-कब कौन थे एसपी
युवती के लापता होने के बाद से अब तक जिले में कई एसपी आए और गए। लेकिन युवती को खोज नहीं पाए। साल 2010 से 2013 तक गिरिडीह के एसपी एवी होमकर रह। 2013 से 2015 तक क्रांति कुमार गरदेशी, 2015 से 2016 कुलदीप द्विवेदी, 2016 से 2017 अखिलेश बी वारियर, 2017 से 2020 सुरेंद्र कुमार झा और 2020 से अभी तक अमित रेणु जिले के एसपी के पद पर पदस्थापित हैं।

इसे भी पढ़ें- आपके नाम पर भी हो सकता है फर्जी सिम, हो सकता है ठग कर रहे हो इस्तेमाल, ऐसे जाने आपकी ID पर कितने नंबर है चालू

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna