झारखंड में CBI की बड़ी कार्रवाई: ईस्टर्न कोल फील्ड्स के महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार

झारखंड में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाही करते हुए प्रदेश की सीबीआई बोली- कोयले की आपूर्ति में किया गया लाखों का घोटाला। जनरल मैनेजर सहित हैड मैनेजर व 7 अन्य लोग अरेस्ट हुए है। लाखों टन का कोयला निजी कंपनियों को बेचा। 2020 के बाद से कर रही थी तलाश।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 15, 2022 7:57 AM IST / Updated: Jul 15 2022, 01:45 PM IST

रांची (ranchi). झारखंड में कोयले की अवैध बिक्री और रेलवे साइडिंग से कोयले के गायब होने के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने ईस्टर्न कोल फील्ड्स के महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक सुरक्षा, प्रोजेक्ट ऑफिसर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में सीबीई ने 27 नवंबर 2020 में केस दर्ज किया था। इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दो निरीक्षक कांस्टेबल, सिक्योरिटी मैनेजर, मुख्य सुरक्षा प्रबंधक, ईसीएल के दो महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों को आरोपी बनाया गया था। सीबीई ने इन सातों आरोपियों को प. बंगाल के आसनसोल के विशेष अदालत में पेश किया। इसके बाद पांच दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

झारखंड सहित प. बंगाल, बिहार, यूपी के कई ठिकानों पर की गई छापेामरी
सीबीआई ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, यूपी के कई ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया गया, छापेमारी की गई। सीबीआईि का कहना है कि मई 2020 के बाद से रेलवे साइडिंग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कांस्टेबल निरीक्षकों, ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों ने कायले के स्टॉक में भारी गड़बड़ी की। इतना ही नहीं सिंडिकेट में शामिल लोगों ने लाखों टन कोयला 2020 के बाद निजी कंपनियों को बेच डाला। इसमें रेलवे के अधिकारी भी शामिल थे। 

लीज होल्ड क्षेत्र से अलग हट की गई कोयले की माइनिंग
सीबीआई ने बताया कि ईसीएल के खदानों से कोयले की माइनिंग लीज होल्ड क्षेत्र से अलग हट कर की गयी। इसके बाद इन कोयले को रेलवे की साइडिंग में रखने के बाद बेच दिया गया। ईसीएल के अधिकारियों, प्रोजेक्ट मैनेजरों ने लीज होल्ड एरिया से रेलवे साइडिंग तक अवैध कोयले को खपाने की कोशिश की। निजी लोगों को कोयले की आपूर्ति कर लाखों का घोटाला किया गया। इसमें रेलवे साइडिंग में भी अवैध ट्रांसपोर्टिंग में लगे लोगों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा प्रोटेक्शन देते हुए धंधे को बढ़ावा दिया गया। अवैध कोयले के खेल में शामिल बड़े कारोबारियों और निजी लोगों को सीबीआइ खोज रही है।
 

यह भी पढ़े- झारखंड सीआईडी की बड़ी सफलता... पहली बार करोड़ों रुपए के गबन के आरोपी को दिलाई सजा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Saurabh Bharadwaj LIVE: 1100 पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर पकड़ी गई LG Vinay Saxena की चोरी!
Weather Update: दिल्ली–NCR में बारिश से मिलेगी राहत, धूल भरी आंधी का अलर्ट...UP–बिहार के लिए खुशखबरी
Hisar Firing News : 3 बदमाशों ने की दनादन फायरिंग, पर्ची फेंककर बताया क्या है खौफनाक प्लान
कौन हैं के सुरेश ? लोकसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन कर बढ़ाई Om Birla की मुश्किलें । Kodikunnil Suresh
OM Birla और K. Suresh में कौन ज्यादा धनवान, जानिए दोनों के पास कितना पैसा?