सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव हुए गिरफ्तार, 2 समन भेजने के बाद भी नहीं आए ऑफिस

अवैध खनन मामले में कार्यवाही करते हुए ईडी ने पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव को गुरुवार 4 अगस्त की देर शाम अरेस्ट कर लिया है। बता दे कि इससे पहले उन्हें दो बार समन जारी कर ईडी ऑफिस बुलाया गया था। जब बच्चू यादव दोनों बार नहीं पहुंचे, तब यह कार्यवाही की गई...

रांची: झारखंड के साहिबगंज जिले में टेंडर विवाद और मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने 4 अगस्त की देर शाम सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव को गिरफ्तार कर लिया। रांची से ही बच्चू यादव की गिरफ्तारी की गई। ईडी ने बच्चू यादव को दो बार समन भेजा था। लेकिन दो-दो बार समन भेजने के बाद भी वे ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद ईडी ने सख्ती बरतते हुए बच्चू यादव को राजधानी के लालपुर के वर्द्धमान कंपाउंड इलाके से गिरफ्तार किया। ईडी ने उनसे अवैध खनन के मामले में पूछताछ शुरु कर दी है। पंकज मिश्रा के एक और सहयोगी दाहू यादव की गिरफ्तारी के लिए भी ईडी विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। बच्चू यादव के अलावा ईडी ने दाहू यादव को भी दो बार समन भेज पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था। लेकिन वे अब तक ईडी के कार्यालय नहीं पहुंचे हैं।

कौन है बच्चू यादव
ईडी के गिरफ्त में आया बच्चू यादव सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का खास सहयोगी है। यादव साहिबगंज जिले के रामपुर करारा गांव का रहने वाला है। साहिबगंज में उसका क्रशर चलता था। उक्त क्रशर को ईडी ने सीज कर दिया था। बच्चू यादव के खनन क्षेत्र की ड्रोन से ईडी ने मापी कराई थी। सूत्रों के अनुसार बिना चलान के बच्चू यादव का साहिबगंज के सकरीगली स्थित समदा घाट से बिहार के मनीहारी घाट के बीच अवैध स्टोन चिप्स आदि के ट्रक फेरी सेवा के माध्यम से चलते थे। ऐसा कर बच्चू यादव प्रत्येक ट्रक 1500 रुपए राजस्व की चोरी करता था। अवैध तरीके से लिए गए रुपए पंकज मिश्रा और बच्चू यादव आपस में बांटते थे। इसके अलावा बच्चू यादव कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पंकज मिश्रा उसका संरक्षण करता था। इसके अलावा बच्चू यादव का कई जगहों पर मकान और कई लग्जरी गाड़ियां हैं। ईडी को शक है कि काली कमाई से उसने यह संपत्ति बटोरी है। 

Latest Videos

सीएम के प्रेस सलाहकार को, शुक्रवार 5 अगस्त को फिर बुलाया
आपको बता दे कि सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से ईडी ने दूसरे दिन भी करीब नौ घंटे पूछताछ की। पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें छोड़ दिया। शुक्रवार के दिन फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अभिषेक प्रसाद के अलावा ईडी ने साहिबगंज के पत्थर कारोबारी सोनू सिंह और रांची के बुटा मोड़ निवासी सुजीत सिंह से भी ईडी ने 3 अगस्त को अवैध खनन के मामले में पूछताछ की। सोनू सिंह सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का सहयोगी है जबकि सुजीत सिंह निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार का करीबी बताया जा रहा है। दोनों से पूछताछ में कई अहम जानकारी ईडी को मिली है। आज भी ईडी दोनों से पूछताछ कर सकती है। 

यह भी पढ़े- पति और खूबसूरत बेटे की फिक्र छोड़ प्यार की राह पर निकली थी लेडी कांस्टेबल, नतीजा- मौत के सिवा हाथ कुछ ना लगा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी