सीएम हेमेंत सोरेन खेमे के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पहुंचे ईडी ऑफिस, अवैध खनन मामले में पूझताछ जारी

रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी और प्रदेश के विधायक प्रतिनिधि मंगलवार सुबह ED के ऑफिस पहुंचे जहां उनसे अवैध खनन कर करोड़ों की कमाई करने के मामले में पूछताछ की जा रही है। 15 जुलाई को ईडी ने कार्यवाही करते हुए उनके व साथियों के अकाउंट फ्रीज कर दिए थे।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 19, 2022 9:46 AM IST

रांची: झारखंड प्रदेश के सीएम हमेंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मंगलवार 19 जुलाई की सुबह ईडी कार्यालय पहुंचे। उनसे साहिबगंज के बड़हरवा में हुए टेंडर विवाद में मनी लांड्रिंग के तहत पूछताछ कर रही है। पंकज मिश्रा पर अवैध परिवहन, अवैध खनन में करोड़ों रुपए की अवैध कमाई का आरोप है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने पंकज मिश्रा के सहयोगियों से लागातार पूछताछ कर रही है। ईडी पंकज मिश्रा के सहयोगी और गंगा में मालवाहक जहाज का संचालन करने वाले दाहू यादव से पूछताछ कर रही थी। उनसे लागातार चौथे दिन भी पूछताछ जारी है। इसके अलावा ईडी ने बच्चू यादव से भी पूछताछ की। जानकारी  हो कि 15 जुलाई को ईडी ने पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपए जब्त किए थे। 

पंकज मिश्रा की भूमिका पर ईडी पूछ रही सवाल
पंजक मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव के बैंक खाते से 1.31 करोड़ रुपया ईडी ने जब्त किए हैं। गंगा नदी में होने वाले माहवाहक जहाज के संचालन में पंकज यादव की क्या भूमिका है इसपर ईडी दाहू यादव से लगातार सवाल कर रही है। उसमें पंकज यादव की कीतना हिस्सेदारी है यह सवाल भी पूछा जा रहा है। दाहू यादव से पिछले चार दिनों से लागातार ईडी पूछताछ कर रही है। 

Latest Videos

19 जगहों पर हुई थी छापेमारी
जानकारी को कि ईडी ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान 5.34 करोड़ नगद और कई जरुरी दस्तावेज जब्त किया था। पूछताछ में कई सहयोगियों ने पंकज मिश्रा के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की बात ईडी को बताई थी। ईडी पूछताछ के लिए पंकज मिश्रा को एक- दो बार समन भेज चुकी है। पिछले कई दिनों से उनके राज्य के बाहर रहने की बात बताई जा रही थी। इसी बीच मंगलवार की सुबह वे ईडी के कार्यालय पहुंचे। ईडी की टीम उनसे अवैध खनन और अवैध परिवहन के मामले में पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े- CM हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा से ईडी ने पांच घंटे पूछताछ के बाद छोड़ा, कई जमीनों के जरूरी कागजात हाथ लगे

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma