
रांची: झारखंड प्रदेश के सीएम हमेंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मंगलवार 19 जुलाई की सुबह ईडी कार्यालय पहुंचे। उनसे साहिबगंज के बड़हरवा में हुए टेंडर विवाद में मनी लांड्रिंग के तहत पूछताछ कर रही है। पंकज मिश्रा पर अवैध परिवहन, अवैध खनन में करोड़ों रुपए की अवैध कमाई का आरोप है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने पंकज मिश्रा के सहयोगियों से लागातार पूछताछ कर रही है। ईडी पंकज मिश्रा के सहयोगी और गंगा में मालवाहक जहाज का संचालन करने वाले दाहू यादव से पूछताछ कर रही थी। उनसे लागातार चौथे दिन भी पूछताछ जारी है। इसके अलावा ईडी ने बच्चू यादव से भी पूछताछ की। जानकारी हो कि 15 जुलाई को ईडी ने पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपए जब्त किए थे।
पंकज मिश्रा की भूमिका पर ईडी पूछ रही सवाल
पंजक मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव के बैंक खाते से 1.31 करोड़ रुपया ईडी ने जब्त किए हैं। गंगा नदी में होने वाले माहवाहक जहाज के संचालन में पंकज यादव की क्या भूमिका है इसपर ईडी दाहू यादव से लगातार सवाल कर रही है। उसमें पंकज यादव की कीतना हिस्सेदारी है यह सवाल भी पूछा जा रहा है। दाहू यादव से पिछले चार दिनों से लागातार ईडी पूछताछ कर रही है।
19 जगहों पर हुई थी छापेमारी
जानकारी को कि ईडी ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान 5.34 करोड़ नगद और कई जरुरी दस्तावेज जब्त किया था। पूछताछ में कई सहयोगियों ने पंकज मिश्रा के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की बात ईडी को बताई थी। ईडी पूछताछ के लिए पंकज मिश्रा को एक- दो बार समन भेज चुकी है। पिछले कई दिनों से उनके राज्य के बाहर रहने की बात बताई जा रही थी। इसी बीच मंगलवार की सुबह वे ईडी के कार्यालय पहुंचे। ईडी की टीम उनसे अवैध खनन और अवैध परिवहन के मामले में पूछताछ कर रही है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।