
रांची (ranchi). झारखंड के सीएम पर प्रदेश में अवैध खनन का मामला दर्ज हुआ जिस पर उन्हें सुनवाई के लिए 3 नवबंर को बुलाया गया था पर वो नहीं पहुंचे। लेकिन आज यानि 17 नवंबर को इस केस पर सुनवाई के लिए वे ईडी के आफिस पहुंचे जहां वे ईडी के लिए लिखा खत भी अपने साथ ले गए। जानिए उन्होंने ऐसा क्या लिखा है खत में।
पूछताछ में जाने से पहले भाजपा को घेरा
सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के ऑफिस जाने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने विपक्षी पार्टी को जमकर हमला बोला और कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। भाजपा को मेरे द्वारा किए जा रहे विकास के कार्य रास नहीं आ रहे है। इसलिए वह मुझे मेरे पद से हटाने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। पर मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं।
ईडी को लिखे खत मे लिखी ये सारी बाते
ईडी ऑफिस आने के पहले सीएम ने एक खत लिखा है। जिसको उन्होंने वहां पेश किया। ये है इसके कुछ अंश- उन्होंने अपने खत में लिखा है कि उनके पद संभालने के बाद खनन मामले में सरकार को ज्यादा रॉयल्टी मिलने लगी है। आपने मुझ पर 1000 हजार करोड़ के अवैध खनना का केस लगाया है जबकि 2 सालों के कुल खनन से अभी तक सिर्फ 750 करोड़ रुपए ही रॉयल्टी के रूप में प्राप्त हुए है और आप अकेले साहेबगंज में 1000 हजार करोड़ के खनन का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि आप बिना तथ्यों को वेरिफाई किए बिना आरोप लगाए है।
रवि केजरीवाल के बारे मे ये लिखा
इसके साथ ही सीएम ने अपने खत में अपनी ही झामुमो से निष्कासित नेता रवि केजरीवाल के बारे में भी लिखा कि वे भाजपा के इशारे पर मुझ पर झूठे केस लगा रहे है। सोरेन ने कहा कि पार्टी से निकाले जाने केबाद से वे कट्टर दुश्मन बन गए है। और अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए मुझ पर झूठे आरोप लगाए है।
उन्होंने अपने खत मे लिखा है कि ईडी तथ्यों को वेरीफाई किए बिना खनन मामले में किसी तरह का सनसनीखेज बयान देने से बचे। उन्होंने कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदार बयान राज्य के विभाग ही नहीं बल्कि स्टेट की छवि भी धूमिल करता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ईडी से अपेक्षा की जाती है कि वे बिना की छिपे एजेंडे या मकसद के निष्पक्ष होकर जांच करे। मैं जिम्मेदार नागरिक की तरह अपना पूर्ण सहयोग दूंगा।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।