क्या आप भी मोबाइल ऐप से भरते हैं बिजली का बिल, झारखंड में डिप्टी सेक्रेटरी के साथ हुआ अजीब खेल

राजधानी रांची में साइबर अपराधियों ने डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी को अपना निशाना बनाया है। उनके खाते से साइबर अपराधियों ने 1. 72 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। राज्य में साइबर अपराध बढ़ रहा है। 

रांची. राज्य में साइबर ठगी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है रोजाना लोग राज्य के विभिन्न इलाकों में साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। किसी से बिजली बिल भरने के नाम पर तो किसी से ऑनलाइन खरीद बिक्री करने के नाम पर साइबर ठगी की जा रही है। राजधानी रांची में साइबर अपराधियों ने डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी को अपना निशाना बनाया है। अधिकारी जॉर्ज कुजूर व उनकी पत्नी के खाते से साइबर अपराधियों ने 1. 72 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली। जॉर्ज कुजूर ने अरगोड़ा थाना में मामले को लेकर केस दर्ज करवाया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऐप से बिजली बिल भर रहे थे जॉर्ज कुजूर
डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी जॉर्ज कुजूर ऐप के जरिए अपना बिजली बिल भर रहे थे। शिकायत में उन्होंने बताया है कि मोबाइल से ऐप के जरिए वे बिजली बिल भरने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। रिसीव करने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी सर्विस के नाम पर उन्हें 10 रुपए भरना होगा। उन्होंने जैसे ही उसके बताए नंबर पर 10 रुपया ट्रांसफर किए, वैसे ही उनके और उनकी पत्नी के जॉइंट खाते से तीन बार में 1.72 लाख रुपए की अवैध निकासी हो गई। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई।

Latest Videos

बिजली बिल भरने के नाम पर कइयों से ठगी
साइबर ठगों का बिजली बिल भरने के नाम पर ठगी करने का नया ट्रेंड आया है। राज्य के कई जिलों के लोग इसका शिकार हुए हैं। धनबाद जमशेदपुर के बाद रांची में भी यह घटना सामने आई है। इससे पहले साइबर अपराधियों ने जमशेदपुर और धनबाद में बिजली बिल जमा करने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। जानकारी को ही राज्य में जामताड़ा के अलावा राजस्थान, दिल्ली समेत देश के अन्य जगहों के साइबर ठग सक्रिय है। पुलिस इनपर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

इसे भी पढ़ें-  बॉयफ्रेंड के लिए लड़कियों में जमकर हुई मारपीट, किसी के बाल खींचे तो किसी को जड़े थप्पड़, देखिए गजब वीडियो 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती