एयर एंबुलेंस से चेन्नई शिफ्ट किए गए झारखंड के शिक्षा मंत्री, एक दिन पहले की थी छापेमारी

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बिहार से लगे हजारीबाग जिले के सीमावर्ती इलाके में चल रही अवैध शराब की  फैक्ट्रियों को नष्ट करने पहुंचे थे। सोमवार को सदन की कार्रवाई के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा था। जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती थे।

रांची. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान शिक्षा मंत्री की तबीयत बिगड़ गई। तकलीफ बढ़ने पर देर शाम उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई शिफ्ट कर दिया गया। महतो ने सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी महसूस की, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महतो की हालत को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चिंतित नजर आए और उन्हें देखने पहुंचे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे अस्पताल, जाना हाल
शिक्षा मंत्री का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पारस हॉस्पिटल जाकर उनसे मुलाकात की और उनका हाल-चाल पूछा। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत फिलहाल स्थिर है और खतरे की कोई बात नहीं हैं।

Latest Videos

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा सत्र के दौरान झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा है कि अचानक शिक्षा मंत्री की तबीयत खराब होने की सूचना मिली है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें स्वस्थ रखें। वे जल्द ठीक होकर जनसेवा के काम में लगें। 

डॉक्टरों की सलाह पर एयर एंबुलेंस से भेजा गया चेन्नई
बताया गया है कि हॉस्पिटल में भर्ती महतो को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं महतो के पूर्व के मेडिकल केस को देखते हुए पारस अस्पताल के डॉक्टरों ने हैदराबाद के डॉक्टरों से भी संपर्क किया। हैदराबाद के डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें आनन-फानन में चेन्नई शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। मंत्री का लंग्स ट्रांसप्लांट करने वाले अस्पताल एमजीएम चेन्नई के डॉक्टरों से भी संपर्क किया गया। जांच रिपोर्ट सहित उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी व्हाट्सऐप पर दी गयी। जांच में मिली जानकारी और वर्तमान समस्या के बाद एमजीएम के ट्रांसप्लांट टीम ने उनको चेन्नई शिफ्ट करने का निर्णय लिया। वहां की टीम एयर एंबुलेंस से रांची पहुंची और उनको लेकर चेन्नई गयी। अब उनका इलाज वहीं किया जायेगा। ट्रांसप्लांट करने वाले टीम के विशेषज्ञ डॉ अपार जिंदल ने बताया कि सीटी स्कैन सहित सभी रिपोर्ट में वायरल निमोनिया लग रहा है। 

एक दिन पहले पुलिस के साथ छापेमारी करने गए थे 
एक दिन पहले ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बिहार से लगे हजारीबाग जिले के सीमावर्ती इलाके में चल रही अवैध शराब की  फैक्ट्रियों को नष्ट करने पहुंचे थे। महतो रविवार को जिस सुदूरवर्ती इलाके में इलाके में अवैध शराब की अवैध फैक्ट्रियों को नष्ट करने पहुंचे थे, वहां चार पहिया वाहन जाना संभव नहीं था, लेकिन वे बाइक पर सवार होकर इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान जिले के कई पदाधिकारियों ने उन्हें उस इलाके को नक्सल प्रभावित बताते हुए जाने से रोकने की भी कोशिश की थी।

इसे भी पढ़ें- मानसून सत्र के तीसरे दिन CM के इस्तीफे की मांग पर हंगामा,स्पीकर ने BJP के 4 MLA को 4 अगस्त के लिए किया सस्पेंड
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result