झारखंड विधानसभा मानसून सत्रः BJP के चारों MLAs का सस्पेन्शन वापस, विस अध्यक्ष के पैर पर गिरे MLA राज सिन्हा

झारखंड में 29 जुलाई से शुरू हुए विधानसभा के मानसून सत्र में लगभग सभी दिन धरना और विरोध करने का दौर ही जारी रहा। जिसके कारण कई बार सदन की कार्यवाही रोकनी पड़ी, तो कभी भाजपा विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया।

रांची (झारखंड). झारखंड विधानसभा में हंगामा करने और सदन के काम में बाधा डालने पर विस अध्यक्ष ने बीजेपी के चार विधायकों को निलंबित कर दिया था। गुरुवार को उन चारों विधायकों का निलंबन वापस ने लिया गया है। विधानसभा से निलंबित बीजेपी के विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जय प्रकाश भाई पटेल, रणधीर सिंह का निलंबन वापस हो गया है। दरअसल गुरुवार को संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने सदन में निलंबन वापसी का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में निलंबन वापस लेने की घोषणा की। इसके बाद सत्र शुरू होने  के 21 मिनट बाद ही इसे स्थगित कर दिया गया, क्योंकि भाजपा विधायक महिला पुलिस अधिकारी संध्या टोपनो को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। बता दे कि हाल ही में संध्या टोपनो को पशु तस्करों ने गाड़ी से रौंद दिया था भाजपा विधायक इस  मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। भाजपा विधायक "संध्या के हत्यारों को फांसी दो","गौहत्या बन्द करो" जैसी नारेबाजी करते हुए सदन में घुस आए।

Latest Videos

विस अध्यक्ष के पैरों पर गिरे विधायक राज सिन्हा
वहीं इससे पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के कक्ष के बाहर धरना दिया। धरना देने के दौरान बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री के इशारे पर सदन का संचालन करने का आरोप लगाया। बाद में विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन के बाद बीजेपी विधायक धरना से उठ कर सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे। बातचीत के दौरान बीजेपी के विधायक राज सिन्हा विधानसभा अध्यक्ष के पैर पर गिर गए। 

स्पीकर ने चार विधायकों को किया था सस्पेंड
बता दें, बीते मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग पर हंगामा कर रहे भाजपा के चार विधायकों को अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने अगले 4 अगस्त तक के लिए सदन से निलंबित कर दिया था। निलंबित किये गये विधायकों में भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, रणधीर सिंह और जेपी पटेल शामिल थे। इस दौरान स्पीकर ने भाजपा विधायकों को कहा था कि विरोध करिए, लेकिन आचरण ठीक रखिए, आसन आखिर कितना झुकेगा। 

टेबल पर बैठक गए थे राज सिन्हा 
इस पर सीपी सिंह ने कहा था कि – झुकने की जरुरत नहीं है, सबको सस्पेंड कर दीजिए। इस दौरान थोड़ी देर के लिए भाजपा विधायक राज सिन्हा विधानसभा सचिव के टेबल पर बैठ गए थे। प्रदीप यादव इसपर उखड़ गए, कहा कि सबको बाहर करिए। सत्तापक्ष ने भी नारेबाजी तेज कर दी। इस बीच सदन की कार्यवाही भी स्थगित हो गई थी।

यह भी पढ़े- पाकिस्तान के रास्ते भारत आया मौत बांटने वाला वायरस, 1 लाख मवेशी बीमार, सरकार को जारी करनी पड़ी एजवाइजरी

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'