कॉमनवेल्थ के 92 साल के इतिहास में पहली बार लॉन बॉल्स में भारत को गोल्डः झारखंड की बेटियों ने दिला बढ़ाया मान

झारखंड की दो बेटियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर 92 साल बाद भारत को इस गेम में दिलाया गोल्ड। इसके साथ ही अपने देश व प्रदेश का बढ़ाया मान। गोल्ड जीतने के बाद उनके घरों में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है...

रांची: कॉमनवेल्थ गेम्स के 92 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार गोल्ड मेडेल जीता। इसमें झारखंड की दो बेटियों का अहम योगदान रहा। रांची में रहनेवाले लवली चौबे और रुपा तिर्की ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडेल दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके साथ पिंकी और नयनमोनी सैकिया ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। भारत में लॉन बॉल्स की शुरुआत करने का श्रेय रांची को जाता है। 2 अगस्त को खेले गए लॉन बॉल्स के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रिका को 17-0 से हराकर गोल्ड मेडेल अपने नाम किया। फाइनल में भारत एक समय 8-2 से आगे था। बाद में दक्षिण अफ्रिका ने 8-8 से बराबरी कर ली। आखिरी तीन राउंड में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर 17-0 से फाइनल मुकाबला जीत लिया। जानकारी हो कि 1930 में कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हुई। भारत में 2010 में कॉमनवेल्थ गेम में हिस्सा लिया था लेकिन कोई मेडेल नहीं जीत पाया था। इधर, कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाली रांची की दोनों खिलाड़ियों की खूब प्रशंसा की जा रही है। पूरा राज्य उनकी स्वागत की तैयारियां कर रहा है। 

Latest Videos

15 साल की कड़ी मेहनत का शानदार परिणाम मिला: रुपा तिर्की
गोल्ड मेडेल जीतने वाली रुपा तिर्की ने बताया कि 15 साल की कड़ी मेहनत का शानदार परिणाम मिला है। उन्हें इसी पल का इंतेजार था। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने पुरी दुनिया जीत ली। उन्होंने अपने कोच मधुकांत पाठक का शुक्रिया अदा किया। कहा कि पोडियम में खड़े होकर राष्ट्रगान गाने की अनुभूति को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उन्हें इसी पल का इंतेजार था। गोल्ड जीतने के घरवालों का भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

झारखंड पुलिस ने कांस्टेबल है, लवली चौबे
भारत को गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली लवली चौबे झारखंड पुलिस ने कांस्टेबल है। गोल्ड जीतने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपनी मां से बात की। उन्होंने बताया कि दिन में वे ड्‌यूटी करती थी और शाम में प्रैक्टिस। कमर दर्द इतना होता था कि वे झुक नहीं पाती थी। लेकिन हिम्मन नहीं हारी। भारत के लिए गोल्ड मेडेल जीतना किसी सपने से कम नहीं है। खिलाड़ियों के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है। 

यह भी पढ़े-इंडियन मेन्स टेबल टेनिस टीम ने जीता गोल्ड मेडल, जानें कौन-कौन हैं कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय सुपर स्टार

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड