झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी ने बदला पाला, उपराष्ट्रपति चुनाव में कर रहे इनका समर्थन

देश में 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में इस बार झारखंड की मौजूदा सरकार ने विपक्ष के कैंडिडेट मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने की घोषणा की है। बता दे कि इससे पहले राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में झामुमो ने एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया था....

रांची (झारखंड). झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उपराष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है। जेएमएम ने ऐलान किया कि पार्टी उपराष्ट्रति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को सपोर्ट करेगी। इससे पहले हुए राष्ट्रपति के चुनाव में जेएमएम ने एनडीए की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू का समर्थन किया था। पार्टी की केंद्रीय समिति की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि पार्टी ने विचार विमर्श करने के बाद ये फैसला लिया है कि उप राष्ट्रपति चुनाव में वो मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान किया जाएगा। पार्टी ने इसी के साथ सभी सांसदों को निर्देश भी दिया कि वो 6 अगस्त को होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा के समर्थन में वोट करें। 

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को दिया था समर्थन 
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रमुख शिबू सोरेन ने 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था। शिबू सोरेन ने कहा था कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी क्योंकि पहली बार आदिवासी वर्ग की किसी महिला को भारत के सर्वोच्च पद पर बैठने का मौका मिलेगा। 

Latest Videos

शिबू सोरेन ने जारी किया पत्र 
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने का फैसला किया है। झामुमो के मुखिया शिबू सोरेन की तरफ से जारी एक पत्र में सभी सांसदों को निर्देश दिया गया है कि वो मार्गरेट अल्वा को वोट करें। झामुमो की इस चिट्ठी में लिखा है कि आगामी उप-राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिपक्ष की और से मार्गरेट अल्वा उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। विचार के बाद पार्टी ने उप-राष्ट्रपति के चुनाव में मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है। शिबू सोरेन ने इसमें सभी सांसदों को 6 अगस्त को होने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान करने का निर्देश दिया है। 

एनडीए के पक्ष में वोट करेगा आजसू
वहीं झारखंड में पहले बीजेपी के साथ रहने वाली पार्टी आजसू (ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन) ने राष्ट्रपति चुनाव के बाद उपराष्ट्रपति के चुनाव में भी एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने बयान देते हुए बताया कि आजसू एनडीए  प्रत्याशी के पक्ष में करेगा अपना वोट। एनडीए ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। आजसू  के दो विधायक और एक सांसद हैं।

यह भी पढ़े- मनी लॉन्ड्रिंग केस में सस्पेंड आईएएस पूजा सिंघल की जमानत पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट