अरबो के चारा घोटालें में लालू यादव की सजा बढ़ाने की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, CBIने की थी मांग

 झारखंड की रांची हाईकोर्ट ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से दोषियों की सजा की अवधि की मांगी जानकारी। वहीं CBI लगातार चारा घोटलें के आरोपी लालू प्रसाद की सजा को बढ़ाने की मांग करती रही, और इसके लिए याचिका दायर की है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 27, 2022 5:13 PM IST / Updated: Jul 28 2022, 09:10 AM IST

रांची (झारखंड). अरबों रुपये के चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और अन्य आरोपियों की सजा बढ़ाये जाने की मांग वाली सीबीआई की याचिका पर बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। जस्टिस रंगून मुखोपाध्याय और जस्टिस अंबुज नाथ की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। सुनवाई के क्रम में सीबीआइ की तरफ से दाखिल याचिका पर कोर्ट ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से जवाब तलब किया है। बुधवार को RC 64(A)/96 देवघर कोषागार से जुड़े मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोषियों की सजा अवधि की जानकारी मांगी है। साथ ही कोर्ट ने दिवंगत डॉ. आर के राणा की मृत्यु से संबंधित जानकारी भी मांगी है। 

दो हफ्ते बाद होगी अगली सुनवाई
मामले की सुनवाई दो सप्ताह बाद सीबीआइ की याचिका पर सुनवाई होगी। सीबीआइ की ओर से अधिवक्ता नवनीत सहाय ने हाईकोर्ट के समक्ष पक्ष रखा। जबकि चारा घोटाला में दोषी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और ट्रेजरी अधिकारी सुबीर भट्टाचार्य, आइएएस बेक जूलियस की ओर से अधिवक्ता देवर्शी मंडल ने पक्ष रखा। सीबीआइ की विशेष अदालत की तरफ से चारा घोटाला मामले में पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया था। सीबीआइ की तरफ से आरोपियों को 3 वर्ष 6 महीने की सजा सुनाई गयी थी। सीबीआइ कोर्ट द्वारा दी गयी सजा को बढ़ाने की मांग को लेकर सीबीआइ ने हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया है। 

Latest Videos

सीबीआई कर रही सजा बढ़ाने की मांग  
गौरतलब है कि रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने देवघर कोषागार से जुड़े अवैध निकासी से जुड़े इस मामले में लालू प्रसाद समेत अन्य को दोषी करार दिया है। सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में इन दोषियों को 3वर्ष 6 महीने की सजा सुनायी है। सीबीआई कोर्ट द्वारा मुकर्रर की गयी सजा को बढ़ाने की मांग को लेकर सीबीआई ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

यह भी पढ़े- कौन है भोला यादव जिसे कहते लालू का राइट हैंड, सीबीआई ने किया गिरफ्तार...जिसने किया है बड़ा कांड

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन