एक और एक्ट्रेस की गई जानः पति को लूट रहे बदमाशों को रोका तो अभिनेत्री को मार दी गोली-मौत

Published : Dec 28, 2022, 04:48 PM ISTUpdated : Dec 28, 2022, 05:29 PM IST
एक और एक्ट्रेस की गई जानः पति को लूट रहे बदमाशों को रोका तो अभिनेत्री को मार दी गोली-मौत

सार

झारखंड में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक्ट्रेस तनुसा मुखर्जी के सुसाइड का मामला शांत हुआ नहीं कि एंटरटेनमेंट जगत की एक और अभिनेत्री की जान चली गई है। एक्ट्रेस रिया कुमारी को बदमाशों ने गोली मार दी। वह अपने पति से हो रही लूटपाट को रोकने के लिए आई थी।

रांची(ranchi). झारखंड से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है (jharkhand news)। इस घटना की वजह से एंटरटेनमेंट जगत को फिर से एक दुख भरी खबर मिली है। दरअसल प्रदेश की अभिनेत्री को लूट की वारदात के दौरान बदमाशों ने गोली मार दी। जिस समय हादसा हुआ वह हावड़ा से होते हुए कलकत्ता जा रही थी। वारदात नेशनल हाइवे नंबर 16 पर हुई। घटना बुधवार की सुबह हुई (jharkhand crime news)। पुलिस ने पीएम के बाद बॉडी घर वालों को सौंप दी है। अभिनेत्री की मौत की बाद से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

हावड़ा के रास्ते कोलकाता जा रही थी एक्ट्रेस
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह रिया कुमारी अपने पति जो कि फिल्म निर्माता प्रकाश कुमार और अपनी दो साल की बेटी के साथ कार से नेशनल हाइवे से हावड़ा के रास्ते कोलकाता जा रही थी (jharkhand updates)। इसी दौरान सुबह फ्रेश होने के लिए एक्ट्रेस के पति ने बागनान थाना क्षेत्र के पास अपना वाहन रोका और फ्रेश होने के लिए जाने लगे तभी अचानक से कुछ हथियार बंद बदमाश वहां आ धमके और उनको लूटने की कोशिश करने लगे।

बीच बचाव करने गई अभिनेत्री, मार दी गोली
पुलिस ने बताया कि रिया  ने अपने पति को बदमाशों के बीच घिरा हुआ पाया तो वह उनको बचाने के लिए दौड़ी। मदद आती देख बदमाशों ने उस पर गोलियां दाग दी। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। अपनी पत्नी को गोली लगा देख पति के होश उड़ गए। वहां मदद के लिए आसपास कोई नहीं था। प्रकाश कुमार अपनी घायल पत्नी को कार में बैठाकर किसी तरह कुलगछिया हाइवे पर लोगों को देखा और मदद मांगी। लोगों के बताने पर पति घायल पत्नी को लेकर उलुबेरिया के एससीसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचा। जहां प्रारंभिक जांच के बाद ही डॉक्टरों ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने  के बाद पीएम कराया।

पुलिस ने पति से की पूछताछ
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के पति से पूछताछ करते हुए आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की। वहीं मासूम जो की अभी बहुत छोटी है उसको पुलिस ने मौके की गंभीरता को समझते हुए एन्क्वायरी से दूर रखा है। इसके अलावा पुलिस ने कार को फोरेंसिक जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद से पूरे परिवार में शोक की लहर फैल गई है। इलाके में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़े- तुनिषा शर्मा अपने पीछे छोड़ गई इतने करोड़ की संपत्ति, आलीशान घर, लग्जरी कारों की मालिक थी एक्ट्रेस

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?