झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, 'हमारे साथी बारूद के साथ अंदर हैं..कभी भी उड़ा देंगे

झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अंजान नंबर से फोन कर कहा-हमारे साथी समान लेकर अंदर मौजूद हैं। अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो साथियों के पास बैग में बम है,  जिससे वे लोग एयरपोर्ट को उड़ा देंगे। 
 

रांची: झारखंड के रांची स्तिथ  बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक व्यक्ति ने फोन कर बम होने की सूचना दी। जिसके बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गयी। जानकारी के अनुसार एक अंजान नंबर से फोन आया था। जिसने धमकी देते हुए कहा हमारे साथी समान लेकर अंदर मौजूद हैं। अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो साथियों के पास बैग में बम है,  जिससे वे लोग एयरपोर्ट को उड़ा देंगे। हालांकि उसके बाद फोन काट दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने टर्मिनल बिल्डिंग सहित एयरपोर्ट की चप्पे-चप्पे की जांच की। जांच के बाद कहीं भी कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। मामले को लेकर एयरपोर्ट ओपी को भी सूचना दी गयी। एयरपोर्ट के अधिकारी प्राथमिकी दर्ज कराने में जुटे हैं।

दो बड़े मंत्री भी एयरपोर्ट पर थे मौजूद
जिस समय एयरपोर्ट परिसर को बम से ला देने की धमकी मिली। उस दौरान झारखंड के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे जी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मौजूद थे। दोनों मंत्री रांची से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट आए थे। धमकी भरा फोन कॉल आने के बाद, दोनों मंत्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया और तो और एयरपोर्ट परिसर में किसी भी तरह की घटना ना हो। जिसके कारण एयरपोर्ट में सुरक्षाबलों के अलावा एंटी बम स्क्वाड द्वारा पूरी एयरपोर्ट थी जांच की गई। 

Latest Videos

एयरपोर्ट प्रबंधक ने दी जानकारी
इस सम्बन्ध में एयरपोर्ट प्रबंधक केएल अग्रवाल ने कहा कि प्रबंधन को एक कॉल आया था जिसमें हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई थी। उसके बाद भूत की सुरक्षाबलों द्वारा जांच की गई और कहीं से कुछ आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने कहा कि फोन कॉल आने के बाद स्टैण्डर्ड ऑपरेशन पद्धति के तहत सभी तरह की जांच एयरपोर्ट पर कराए गए। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी कहीं कोई दिक्कत नहीं है। एयरपोर्ट गिरिडीह फिलहाल इससे कॉल मान रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts