झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: 100 यूनिट तक फ्री, उसके बाद इतने देना होगा चार्ज

Published : Aug 12, 2022, 05:25 PM ISTUpdated : Aug 12, 2022, 06:37 PM IST
झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: 100 यूनिट तक फ्री, उसके बाद इतने देना होगा चार्ज

सार

पहले झारखंड में 4.20 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता था। अब इन उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2.75 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। अब 101-200 तक यूनिट खपत करने पर 3.50 रुपए की दर से बिजली बिल भुगतान करना होगा।

रांची. झारखंड में  बिजली बिल के टैरिफ में बड़ा बदलाव किया गया है। हर महीने 200 यूनिट तक खपत करने वाले शहरी उपभोक्ताओं को राहत दी गई है। 100 यूनिट तक बिजली खपत करने पर उपभोक्ताओं को कोई भुगतान नहीं करना होगा। यानि ऐसे उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिलेगी। अब 101-200 तक यूनिट खपत करने पर 3.50 रुपए की दर से बिजली बिल भुगतान करना होगा।

पहले देना पड़ता था 4.20 पैसे
बता दें कि पहले यहां 4.20 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता था। अब इन उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2.75 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा फिक्स चार्ज 75 रुपए लिया जाएगा। 201-400 तक 4.20 रुपए प्रति यूनिट और 401 से अधिक यूनिट उठने पर 6.25 रुपए की दर से बिजली बिल निकाला जाएगा। वहीं ग्रामीण एरिया में 101-400 तक 1.65 रुपए प्रति यूनिट बिजली बिल भुगतान करना होगा। ऐसे ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 4.10 रुपए सब्सिडी दी जाएगी। 401 से अधिक यूनिट उठाने पर 5.75 रुपए की दर से बिल वसूला जाएगा। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को राहत नहीं 
कॉमर्शियल कनेक्शन पर 6 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल वसूला जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इन उपभोक्ताओं को पूर्व की भांति प्रति यूनिट 6 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र में 5.75 रुपए की दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा। 

धनबाद एरिया बोर्ड में पांच लाख 50 हजार से अधिक कनेक्शन 
धनबाद एरिया बोर्ड में पांच लाख 50 हजार 276 कनेक्शन हैं। इसमें धनबाद सर्किल में दो लाख 42 हजार पांच कनेक्शन हैं। वहीं दो लाख 62 हजार 995 कनेक्शन हैं। एरिया बोर्ड के अधीन चार लाख 92 हजार 203 घरेलू कनेक्शन है। बाकी एचटी और एलटी कनेक्शन है। कार्यपालक अभियंता एसबी तिवारी ने कहा, '100 यूनिट बिजली पूरी तरह से मुफ्त हो गई है। 200 यूनिट की खपत पर अब 3.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। टैरिफ में कई बदलाव किए गए हैं। इसकी अधिसूचना बोर्ड से आ चुका है। इससे दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें-  भारी बारिश में किसानों से मिलने खेतों में पहुंची महिला अधिकारी, झारखंड में इनके वर्किंग स्टाइल की हो रही चर्चा

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?