शरारत में 4 बच्चों ने बाइक से पेट्रोल क्या निकाला, उन्हें आदतन चोर बताकर पेड़ से बांधकर पीटा

झारखंड के जमशेदपुर में बाइक से पेट्रोल चोरी करने के इल्जाम में चार मासूम बच्चों को पेड़ से बांधकर प्रताड़ित करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। बच्चों को रातभर भूखा-प्यासा बांधकर रखा गया। बुधवार सुबह किसी ने बच्चों को बंधे देखा, तो वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2020 12:08 PM IST

जमशेदपुर, झारखंड. बाइक से पेट्रोल निकालने की शरारत करने पर चार मासूमों को बुरी तरह प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। बाइक के मालिक ने बच्चों को पेड़ से बांधकर पीटा। बच्चों को रातभर भूखा-प्यासा बांधकर रखा गया। बुधवार सुबह किसी ने बच्चों को बंधे देखा, तो वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें बच्चों को बांधकर रखने की जानकारी नहीं है। फिर भी मामला दिखवाते हैं। वहीं, गांववालों का कहना है कि बच्चे अकसर चोरी करते पकड़े जाते हैं।

बच्चों की शरारत बनी परेशानी...
मामला परसुडीह के निधि टोला गांव का है। एएसआई धर्मेंद्र सिंह बच्चों के परिजनों को बुलाकर थाने में बैठाए रखा। आरोप है कि बच्चे चोरी करते हैं। इनमें दो सगे भाई हैं। जब उनकी मां काम करने निकल जाती है, तो बड़ी बहन देखभाल करती है। इसी दौरान वे शरारत करते हैं।

बाइक मालिक हरि मुर्मू ने पुलिस में बच्चों के खिलाफ शिकायत की है। परसुडीह थानेदार अजय कुमार ने कहा कि मामला दिखवा रहे हैं। बताते हैं कि चारों बच्चे मंगलवार रात बाइक से पेट्रोल निकालते पकड़े गए थे। कुछ गांववाले बच्चों को छोड़ने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि इनका फैसला गांव के प्रधान ही करेंगे। बाल कल्याण समिति ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई करने को कहा है।

Share this article
click me!