
जमशेदपुर, झारखंड. एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी गांव में सर्पदंश से हुई एक महिला की मौत के बाद उसे जिंदा करने की कोशिश का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला को जब टीएमएच के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, तब परिजनों ने 7 ओझाओं को बुलाया। उन्होंने 24 घंटे तक महिला को जिंदा करने तंत्र-मंत्र किए। बाद में लाश को केले के पत्तों में लपेटकर नदी में बहा दिया।
30 वर्षीय अमिता कर्मकार को जमीन पर सोते समय सांप ने डस लिया था। जब तक परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद सोमवार से मंगलवार तक ओझा लाश के पास बैठकर तंत्र-मंत्र फूंकते रहे। ओझाओं ने इसके एवज में 15 हजार रुपए की फीस भी वसूली। डॉक्टरों ने लाश का अंतिम संस्कार करने को कहा था। लेकिन परिजनों ने उसे दुबारा जिंदा होने की उम्मीद में नदी में बहा दिया।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।