2 घंटे के लिए रिश्तेदार के घर जाना पड़ा महंगा, लौटकर आया तो चीखने लगा परिवार...माजरा देख पुलिस भी दंग

जमशेदपुर में एक टाटा स्टील कर्मचारी के परिवार को दो घंटे के लिए रिश्तेदार के घर जाना महंगा पड़ गया। क्योंकि इन्हीं दो घंटे में उनके घर से 30 लाख से ज्यादा की चोरी हो गई। जब वह लौटकर आए तो सबकुछ लुट चुका था। दरवाले और अलमारी टूटी हुई पड़ी थी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2022 5:43 AM IST

जमशेदपुर (झारखंड). जमशेदपुर में चोरी, लूट-पाट, हत्या समेत अन्य अपराधिक घटनाएं आम हो गई हैं। शहर में रोज कहीं, चोरी तो कहीं छिनतई-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस इन घटनाओं पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है। 7 अगस्त की देर रात भी शहर में चोरी की एक बड़ी घटना हो गई। कदमा थाना क्षेत्र के बीएच एरिया रोड नंबर चार स्थित क्वार्टर नंबर 33 में रहने वाले टाटा स्टील कर्मी मो गालिब आलम के बंद क्वार्टर से लाखों की चोरी हुई है। टाटा स्टील कर्मी का कहना है कि चोरों ने दो घंटे के भीतर ( 7 से 9 बजे तक) उनके घर से 30 लाख के गहने और 1.25 लाख रुपए नगद की चोरी कर ली। चोरी होने से पूरा परिवार सदमे में है। बंद क्वार्टर के पीछे का दरवाजा तोड़ चोर घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। रात करीब 10 बजे टाटा स्टील कर्मी का परिवार घर वापस लौटा तो घर में घुसते ही उनके होश उड़ गए। घर में रखे दोनों अलमीरा का लॉक टूटा था। उसमें रखे गहने और नगद रुपए गायब थे। चांदी का गहना चोर छोड़ गए।

रिश्तेदार के घर गई थी पत्नी, ड्यूटी पर गए थे पति
 टाटा स्टील कर्मी ने बताया कि वे टाटा स्टील में नौकरी करते हैं। 7 अगस्त को बी शिफ्ट की डूयूटी में गए थे। जबकि पत्नी समेत घर के अन्य लोग बीएचएच एरिया रोड नंबर एक स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर दो घंटा के लिए गए थे। रात 9 बजे उनके परिवार जब घर वापास आया तो घर का दरवाजा भीतर से बंद मिला। उन्हें आभास हो गया कि घर में चोरी हो गई है। पड़ोसियों की मदद के दरवाजा तोड़ वे लोग भीतर घुसे तो घर में सारे सामान बिखरे पड़े थे। दोनों अलमीरा का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखे गहने और पैसे गायब थे। चोर घर से पांच जोड़ा बाला, चार हार, अंगूठी समेत अन्य गहनों के अलावा नगद रुपए भी साथ ले गए। पीछे का दरवाजा तोड़ चोर घर में घुसे थे। मेन गेट को भीतर से लॉक किया और चोरी की। फिर पीछे के रास्ते से ही चोर चलते बने।

Latest Videos

स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी
घटना के बाद टाटा स्टील कर्मी के घर पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी। स्थानीय लोगों का कहना था कि एक युवक सफेद टोपी और जूता पहने देर शाम इलाके में घुम रहा था। लोगों ने आशंका जताई कि उसी युवक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इधर, पुलिस सीसीटीवी कैमरे से चोरों का पता लगाने में जुटी है। थाना प्रभारी अशोक राम का कहना है कि बंद क्वार्टर से चोरी की गई है। परिवार के लोगों का कहना है कि 30 लाख के गहने और सवा लाख रुपए की चोरी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts