6 साल के दोस्त की दो सगे भाइयों ने फोड़ दीं आंखें, आम बनी मौत की वजह

 दोस्त के आम खाने से नाराज दो भाइयों ने रविवार को पेंचकस से उसकी आंखें फोड़ दी। 6 साल का साहिल जब बेहोश होकर जमीन पर गिरा तो दोनों ने हाथ-पैर पकड़कर उसको पास के तलाब में फेंक दिया। वो मर चुका था। मामला जांजगीर चांपा जिले के डभरा थाने की है। 

 

चश्मदीद दोस्तों ने मृतक के माता-पिता से बोला झूठ

घटना के वक्त कुछ और बच्चे वहां मौजूद थे। घर पहुंचकर बच्चों ने मृतक के माता-पिता को बताया कि साहिल को बच्चा चोर उठाकर ले गया है। इतना सुनते ही घर में कोहराम मच गया। पूरा गांव बच्चे को खोजने में जुट गया। इसी बीच किसी ने तालाब में तैरता हुआ बच्चे का शव देखा। 
जांजगीर की एसपी पारुल ने कहा, साहिल अपने 5 दोस्तों के साथ खेलने गया था। इस दौरान आम खाने पेड़ पर एक बच्चा चढ़ा। उसने कई आम नीचे फेंके। उनमें से एक को साहिल ने खा लिए। यह देखकर दोनों भाई नाराज हो गए। बात मारपीट तक पहुंच गई। साहिल ने जेब में रखा पेंचकस निकाला जिसे दोनों ने छीन लिया। इसके बाद दोनों साहिल की दोनों आंख में ताबड़तोड़ पेंचकस मारे। वो बेहोश होकर गिर पड़ा। खून बहता देख दोनों डर गए। हाथ-पैर पकड़कर दोनों ने साहिल को तालाब में फेंक दिया। भाइयों की उम्र 5 से 8 साल बताई जा रही है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM