झारखंड में नक्सलियों की हरकत, सबसे सेफ सिटी को पोस्टर-बैनर से पाट दिया, इलाके में बना भय का माहौल

झारखंड पश्चिमीसिंहभूम में नक्सलियों ने फिर इलाके को बैनर-पोस्टर से भर दिया। उनकी यह हरकत मेघाहातुबुरु के मीना बाजार के बस स्टैंड पर की गई है। सूचना पर मौके पर गई पुलिस ने सभी बैनरों को जब्त किया। इसके साथ ही तीन बोरियों में अज्ञात सामान भी मिलें।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 23, 2022 6:13 AM IST

पश्चिमी सिंहभूम: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने फिर से बैनर-पोस्टर साटा है। जिले के सबसे सुरक्षित शहर मेघाहातुबुरु के मीना बाजार बस स्टेंड के नस्कलियों ने बैनर-पोस्टर से पाट दिया। जिससे इलाके को लोग दहशत में है। सूचना पर शनिवार की अहले सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और बैनर-पोस्टरों को जब्त किया। बस स्टेंड से तीन बोरियों में अज्ञात सामान भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि बोरियां भी नक्सलियों ने ही रखा है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इधर, लागातार दूसरे दिन जिले में पोस्टर-बैनर साट नक्सलियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। जानकारी हो कि मेघाहातुबुरू का मीना बाजार बस स्टेंड शेड वर्षों से नक्सलियों के लिए नोटिस बोर्ड बन कर रहा गया है। सारंडा जंगल से सटे इस बस स्टेंड में नक्सली जब-तब पोस्टर-बैनर साटते हैं। पास में ही जंगल होने का फायदा उठा नक्सली यहां आसानी से पोस्टर-बैनर साट जंगल में भाग जाते हैं। 

क्या लिखा है बैनर-पोस्टर में 
नक्सलियो द्वारा साटे गए बैनर-पोस्टर में लिखा है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली स्मृति सप्ताह पूरे जोश के साथ मनाएंगे। ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवासी फासिस्ट भाजपा की केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की बात लिखी हुई है। नक्सलियों के नेता चारु मजूमदार व कन्हाई चटर्जी को शत-शत नमन किया है। साथ ही तमाम शहीदों के अरमानों को पूरा करने की बात लिखी है। शहीदों के बलिदान को ऊंचा उठाने की बात लिखी गई है। साथ ही क्रांतिकारी संघर्षशील एरिया में भारतीया सेना को उतारने का विरोध भी बैनर-पोस्टर के माध्यम से किया है। 

22 जुलाई को भी साटा था बैनर-पोस्टर
पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सली लागातार पोस्टर-बैनर साट पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। 22 जुलाई को भी नक्सलियों ने जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव के कराईकेला थाना क्षेत्र के हुडंगदा, नकटी, कराईकेला समेत कई जगहों पर पोस्टर-बैनर साटा था। बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने तमाम शहीद योद्दाओं को लाल सलाम कहा था। वहीं, क्षेत्र में हो रही लागातार पोस्टरबाजी से ग्रामीण भी दहशत में हैं।

यह भी पढ़े-  नक्सलियों के पोस्टर से ग्रामीणों में दहशत, लिखा- शहीदों का अरमान किया जाएगा पूरा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब
Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk