आप कभी विदेश जा पाएंगे या नहीं, जान सकते हैं जन्म कुंडली के इन 5 योगों से

Published : Nov 17, 2019, 11:46 AM IST
आप कभी विदेश जा पाएंगे या नहीं, जान सकते हैं जन्म कुंडली के इन 5 योगों से

सार

अधिकतर लोग ऐसे हैं जो विदेश यात्रा पर जाने का सपना देखते हैं, लेकिन कुछ ही लोगों का ये सपना पूरा हो पाता है।

उज्जैन. ज्योतिष के मुताबिक कुंडली के कुछ खास योग होते हैं, जिनसे मालूम हो सकता है कि व्यक्ति कभी विदेश यात्रा कर पाएगा या नहीं। आज हम आपको उन्हीं योगों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है-

1. कुंडली के बारहवें भाव से ये मालूम हो जाता है कि किसी व्यक्ति के जीवन में विदेश यात्रा के योग हैं या नहीं, यदि योग हैं तो व्यक्ति कब विदेश जाएगा।
2. कुंडली का बारहवां भाव अगर शुभ है तो व्यक्ति धन कमाने के लिए विदेश यात्रा करता है। बलवान 12वें भाव की वजह से व्यक्ति आय और व्यय में उचित तालमेल बनाए रखता है।
3. यदि कुंडली का बारहवां भाव के कमजोर है तो व्यक्ति आसानी जॉब प्राप्त नहीं कर पाता है, जॉब मिलती है तो सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ती है।
4. यदि किसी व्यक्ति के लिए अपने परिवार से दूर होने का योग है तो वह भी 12वें भाव से मालूम हो जाता है।
5. कुंडली के अष्टम भाव का संबंध 12वें भाव से होता है तो व्यक्ति विदेश यात्रा करता है।

PREV

Recommended Stories

Weekly Horoscope December 2025: किस राशि के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह? जानें वीकली राशिफल से
Aaj Ka Rashifal 14 December 2025: चंद्रमा करेगा तुला राशि में प्रवेश, किस राशि पर कैसा होगा असर?