अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को, इस दिन बनेंगे 6 राजयोग, जानिए और क्या खास रहेगा इस दिन

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया और आखा तीज कहते हैं। इस बार ये तिथि 26 अप्रैल, रविवार को है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2020 6:35 PM IST

उज्जैन. धर्म ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्र में इस तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्रा के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रह-नक्षत्र विशेष शुभ स्थिति में रहेंगे, जिससे 6 राजयोग बनेंगे। वहीं इस दिन मंगल, बृहस्पति एवं शनि से महादीर्घायु और दान योग भी बनेंगे। जानिए इस बार अक्षय तृतीया क्यों है खास-

ये खास रहेगा इस बार अक्षय तृतीया पर

बृहस्पति संहिता का श्लोक
दिग्दाहे वा महादारुपतने चाम्बुवर्षणे ।
उल्कापाते महावाते महाशनिनिपातने ।।
अनभ्राशनिपाते च भूकम्पे परिवेषयोः ।
ग्रामोत्पाते शिवाशब्दे दुर्निमित्ते नशोभने ।

6 राजयोग और 2 अन्य शुभ योग

Share this article
click me!