किस दिन खरीदे गए कपड़े बढ़ाते हैं हमारा गुड लक और कैसे कपड़े हमें बना सकते हैं गरीब?

नए कपड़े खरीदना किसे अच्छा नहीं लगता। जैसे ही कपड़ों की कोई नई फैशन बाजार में आती है, शौकीन लोग तुरंत इसे कैप्चर कर लेते हैं। एक शोध के अनुसार, कपड़े खरीदने से हमें खुशियां तो मिलती ही है साथ ही मूड भी फ्रेश होता है।

Manish Meharele | Published : Jul 24, 2022 12:33 PM IST

उज्जैन. देखने में आता है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कपड़े खरीदने में काफी रूचि दिखाती हैं। ज्योतिष शास्त्र में कपड़ों से जुड़ी कई खास बातें बताई गई हैं। ये बातें आपकी किस्मत बना भी सकती हैं और बिगाड़ भी सकती है। ज्योतिष ग्रंथ बृहतजातकम् में कपड़ों से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं जैसे किस दिन कपड़े खरीदने से हमारा गुड लक बढ़ सकता है और कैसे कपड़े पहनने से हमारे बुरे दिन शुरू हो सकते हैं। आगे जानिए कपड़ों के बारे में क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र…

किस दिन और नक्षत्र में खरीदे कपड़े बढ़ाते हैं गुड लक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए कपड़े खरीदने के लिए शुक्रवार सबसे अच्छा दिन है। क्योंकि ये दिन शुक्र ग्रह से संबंधित है। शुक्र ग्रह के कारण हमें जीवन में सुख-सुविधाएं और ऐशो-आराम मिलता है। इस दिन कपड़े खरीदने से ये लंबे समय तक चलते हैं और इनसे हमारा गुड लक भी बना रहता है। शुभ नक्षत्रों जैसे अश्विनी, चित्रा, रोहिणी में नए कपड़े खरीदने व पहनने से गुड़लक बढ़ता है। 

इस दिन कपड़े खरीदने से बचें
ज्योतिषियों के अनुसार, शनिवार को कपड़े खरीदने से बचना चाहिए क्योंकि ये दिन शनि से प्रभावित है। इस दिन कपड़ों का दान करना शुभ रहता है लेकिन खरीदना नहीं। अपने पुराने कपड़ों को फेकें नहीं, बल्कि इन्हें किसी को दान कर दें। इससे शनि से जुड़े दोष दूर हो सकते हैं। फटे और जले कपड़े कभी नहीं पहनना चाहिए और न ही उन्हें संभाल कर रखना चाहिए। ऐसा करने से राहु का अशुभ प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। 

इन बातों का भी रखें ध्यान...
1.
मनु स्मृति के अनुसार, गंदे कपड़े पहनने वाला व्यक्ति हमेशा गरीब ही रहता है। देवी लक्ष्मी भी ऐसे लोगों के घर कभी नहीं ठहरतीं। 
2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप बहुत ज्यादा नेगेटिव सोचते हैं तो आपको पिंक या लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए। 
3. अगर किसी काम में सफलता पाना चाहते हैं तो पीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए। 

 

ये भी पढ़ें-

Som Pradosh 2022: 25 जुलाई को दुर्लभ योग में करें सोम प्रदोष का व्रत, जानिए विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व


Sawan 2022: 25 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार पर करें इन 5 में से कोई 1 उपाय, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी

Sawan 2022: सावन में रोज ये 1 चीज शिवजी को चढ़ाने से कंगाल भी बन सकता है धनवान
 

Share this article
click me!