20 फरवरी से 13 अप्रैल तक नहीं होंगी शादियां, गुरु ग्रह की वजह से बढ़ सकता है कुछ लोगों का तनाव

मांगलिक कार्यों पर जल्दी ही रोक लगने वाली है। ऐसा गुरु के अस्त होने से और उसके बाद मीन मास शुरू होने के चलते होगा। यानी 20 फरवरी से बंद हुए मांगलिक कार्य इसके बाद 14 अप्रैल से ही शुरू हो सकेंगे।

उज्जैन. गुरु के अस्त होने का असर सभी राशियों पर दिखाई देगा। 23 फरवरी से 23 मार्च तक जिस राशि पर गुरु की शुभ दृष्टि होगी उस राशि के लोगों को फायदा होगा। जिस राशि के लोगों पर मध्य दृष्टि होगी, उन्हें मध्यम और जिन राशियों पर निम्न दृष्टि रहेगी, उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि वे किसी वजह से तनाव में आकर गलत फैसला ले सकते हैं।

14 अप्रैल के बाद शुरू होंगे मांगलिक कार्य
मकर संक्रांति के बाद शुरू हुआ मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त 20 फरवरी से थम जाएंगे। क्योंकि 23 मार्च को गुरु अस्त हो जाएगा। हालांकि गुरु का उदय 23 मार्च को हो जाएगा, लेकिन तक तक सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर चुका होगा, जिसके चलते मीन मल मास शुरू हो जाएगा, जो 14 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान भी विवाह आदि मांगलिक कार्यों पर रोक लगी रहेगी। 14 अप्रैल के बाद एक बार पुन: मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो सकेगी।

क्यों अस्त हुआ गुरु?
13 फरवरी, रविवार की सुबह सूर्य राशि बदलकर मकर से कुंभ में आ चुका है। इस राशि में पहले से ही गुरु स्थित है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस ग्रह के निकट सूर्य आ जाता है, वह अस्त हो जाता है या यूं कहा जाए कि उसकी शक्ति कम हो जाती है। सूर्य के तेज के सामने आए ग्रह की शक्ति कमजोर हो जाने से उस ग्रह से संबंधित कारक तत्व भी असरकारी नहीं रहते। गुरु शुभ कार्यों के प्रतीक हैं, इसलिए उनके अस्त होते ही शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है।

Latest Videos

धनु और मीन राशि के स्वामी है गुरु
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनु और मीन राशि के स्वामी गुरु हैं। गुरु कर्क राशि में उच्च के और मकर में नीच के होते हैं। यह पुनर्वसु, विशाखा और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी हैं। गुरु की तीन दृष्टियां होती हैं- पांचवी, सातवीं और नौवीं। देवगुरु की जहां पर दृष्टि पड़ती है, वहां शुभता आती है। देवगुरु बृहस्पति का अस्त होना सभी प्रकार के शुभ कार्यों पर रुकावट डालता है।

 

ये भी पढ़ें...
 

फरवरी के अंतिम दिनों में गुरु होगा अस्त और शनि उदय, ये 2 ग्रह बदलेंगे राशि, ऐसा होगा आपकी राशि पर असर

Maghi Purnima 2022: 16 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर बन रहे हैं ग्रहों के शुभ योग, ये उपाय करने से होगा फायदा

14 से 20 फरवरी के बीच मांगलिक कार्यों के लिए कब-कब हैं शुभ मुहूर्त? जानिए इस सप्ताह के व्रत-त्योहार

Maghi Purnima 2022: माघी पूर्णिमा 16 फरवरी को, इस दिन राशि अनुसार करें ये खास उपाय, दूर होगा दुर्भाग्य

Maghi Purnima 2022: 16 फरवरी को है बहुत खास तिथि, इस दिन देवता भी आते हैं गंगा स्नान करने

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल