
उज्जैन. विद्वानों का मानना है कि खर मास के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए और न ही किसी नए कार्य की शुरुआत। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, यदि इस समय अपनी राशि के स्वामी की आराधना, अपने ईष्ट देव के साथ की जाए तो बहुत ही शुभ फल प्राप्त होता है व हर मनोकामना पूरी होती है। आप भी जानिए खर मास में राशि अनुसार किस व्यक्ति को किसकी पूजा करना लाभदायक रहता है…
1. मेष तथा वृश्चिक राशि वालों को अपनी राशि के स्वामी मंगल देवता के साथ-साथ हनुमानजी तथा भगवान श्रीराम की उपासना करनी चाहिए।
2. वृषभ तथा तुला राशि वालों को अपनी राशि के स्वामी शुक्र देवता के साथ-साथ माता दुर्गा की आराधना करनी चाहिए।
3. मिथुन तथा कन्या राशि वालों को अपनी राशि के स्वामी बुध देवता के साथ-साथ गणपति भगवान की उपासना करनी चाहिए।
4. कर्क राशि वालों को अपनी राशि के स्वामी चन्द्रमा के साथ-साथ भगवान शिव की आराधना करना लाभप्रद रहेगा।
5. सिंह राशि वालों को अपनी राशि के स्वामी सूर्य के साथ-साथ मां गायत्री एवं हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए।
6. धनु तथा मीन राशि वालों को अपनी राशि के स्वामी देवगुरू बृहस्पति के साथ-साथ माता लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए।
7. मकर तथा कुंभ राशि वालों को अपनी राशि के स्वामी शनिदेव के साथ-साथ हनुमानजी एवं भैरव बाबा की उपासना करनी चाहिए ताकि शुभ फलों की प्राप्ति हो सके।
क्यों खास है ये महीना?
खर मास में सूर्य धनु राशि में होता है। धनु देवताओं के गुरु बृहस्पति की राशि है। ऐसी मान्यता है कि सूर्य के जब धनु राशि में होते हैं तो वे अपने गुरु बृहस्पति की सेवा में होते हैं और इसी वजह से इस दौरान मांगलिक कार्यों पर रोक होती है। धार्मिक दृष्टिकोण से देखे तो इस महीने में भगवान विष्णु और सूर्यदेव की पूजा का विशेष महत्व है। साथ ही इस मास में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व गर्म भोजन भी दान करना चाहिए। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
ये खबरें भी पढ़ें...
Life Management: बाढ़ आई तो सभी गांव से चले गए, लेकिन एक आदमी ने कहा “मुझे भगवान बचाएंगे”…क्या सचमुच भगवान आए?
Life Management: संत ने एक आदमी को बड़ा पत्थर उठाकर चलने को कहा…जब उसके हाथ दुखने लगे तो संत ने क्या किया?
Life Management: एक सज्जन डिप्रेशन में थे, काउंसलर ने उन्हें पुराने दोस्तों से मिलने को कहा…इसके बाद क्या हुआ?
Life Management: सेठ ने प्रश्न पूछा तो संत ने कहा “मैं तुम्हें जवाब देने नहीं आया”…सुनकर सेठ को आ गया गुस्सा
Life Management: किसान ने लड़के को काम पर रखा, लड़के ने कहा “जब तेज हवा चलेगी, तब मैं सोऊंगा”…क्या था इसका मतलब?
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।