ज्योतिष: राहुकाल में कौन-से काम नहीं करने चाहिए, जानें कब होता है राहुकाल

Published : Feb 26, 2020, 10:51 AM IST
ज्योतिष: राहुकाल में कौन-से काम नहीं करने चाहिए, जानें कब होता है राहुकाल

सार

ज्योतिष शास्त्र में राहुकाल को अशुभ समय माना गया है। इस दौरान कुछ काम करने की मनाही है।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, राहुकाल के दौरान शुरू किए गए कामों में सफलता के लिए बहुत ज्यादा कोशिश करनी पड़ती है और कामों में बिना वजह समस्याएं भी आती हैं या काम अधूरे ही रह जाते हैं। कई बार राहुकाल में किए गए काम विपरीत और अशुभ फल भी प्रदान करते हैं।

राहुकाल में कौन-से काम नहीं करने चाहिए...
1.
राहुकाल में नया बिजनेस नहीं शुरू करना चाहिए।
2. इस दौरान कोई यज्ञ आदि भी नहीं करने चाहिए।
3. राहुकाल में कोई बड़ा सौदा करने से भी बचना चाहिए।
4. राहुकाल में कोई शुभ काम जैसे सगाई, विवाह, गृह प्रवेश भी नहीं करना चाहिए।
5. राहुकाल में यात्रा करने से बचना चाहिए और यदि जरूरी हो तो पान, दही या कुछ मीठा खाकर घर से निकलना चाहिए।

किस दिन कब आता है राहुकाल
1.
ज्योतिष के अनुसार, सोमवार को राहुकाल का स्टैंडर्ड समय सुबह 07:30 से 09 बजे तक माना गया है।
2. मंगलवार को दोपहर 03 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहता है।
3. बुधवार को दोपहर 12 से 01:30 बजे तक का समय राहुकाल होता है।
4. गुरुवार को राहुकाल का स्टैंडर्ड समय दोपहर 01:30 से 03 बजे तक रहता है।
5. शुक्रवार को सुबह 10:30 से 12 बजे तक के समय का स्वामी राहु होता है।
6. शनिवार को सुबह 09 से 10:30 बजे तक राहुकाल होता है।
7. रविवार को राहुकाल का समय शाम 04:30 से 06 बजे तक रहता है।
 

PREV

Recommended Stories

Shukra Gochar 2025: शुक्र देगा 5 राशि वालों को झटका, फूटेगी किस्मत-होगी धन हानि
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: कौन जाएगा तीर्थ यात्रा पर-किसकी जेब में आएगा पैसा? पढ़ें राशिफल