
उज्जैन. अगस्त 2022 में अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि सहित अन्य कई मुहूर्त रहेंगे, ये दिन खरीदारी के लिए भी शुभ रहेंगे। चित्तौड़गढ़ के ज्योतिर्विद पंडित हरिनारायण व्यास मन्नासा के अनुसार, 11 अगस्त को पूर्णिमा तक सावन मास रहेगा। इसके बाद भादवा मास शुरू होगा। इस महीने 7 सर्वार्थ सिद्धि, 3 अमृत व 1 पुष्य योग के संयोग बन रहे हैं जो आम जन के लिए विशेष फलदायी होंगे। आगे जानिए कब-कब बनेंगे ये शुभ योग…
कब-कौन सा पर्व और शुभ तिथि
8 अगस्त, सावन सोमवार, पुत्रदा एकादशी
9 अगस्त, प्रदोष और मंगलागौरी व्रत
11 अगस्त, रक्षाबंधन, श्रावणी पूर्णिमा
12 अगस्त, स्नान-दान पूर्णिमा
14 अगस्त, कजरी तीज (चंद्रोदय 09:11 रात्रि)
17 अगस्त, हलषष्ठी (ऊभ छठ)
18 अगस्त, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (स्मार्त)
19 अगस्त, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (वैष्णव)
20 अगस्त , नंद उत्सव, गोगा नवमी
22 अगस्त, अजा एकादशी (स्मार्त, वैष्णव)
23 अगस्त, अजा एकादशी (निम्बार्क)
25 अगस्त, शिव चतुर्दशी
27 अगस्त, कुशग्रहणी अमावस्या
29 अगस्त, बाबा रामदेव दूज
30 अगस्त, हरतालिका तीज
31 अगस्त, गणेशोत्सव आरंभ
इस महीने कब-कब बनेगा सर्वार्थ सिद्धि योग?
- 3 अगस्त को सूर्योदय से शाम तक
- 14 को रात्रि 9.55 से 15 अगस्त को सुबह 6.14 तक
- 16 अगस्त रात्रि 9.06 से 17 को सुबह 6.15 तक
- 20 को सूर्योदय से 21 को प्रातः 4.39 तक
- 22 को सूर्योदय से 7:40 तक
- 25 को सूर्योदय से 4.15 तक
- 28 को रात 9.55 से 29 की सुबह 6.20 तक
इस महीने में कब-कब बनेगा अमृत सिद्धि योग?
- 20 अगस्त को सूर्योदय से 21 की सुबह 4.39 तक
- 22 को सूर्योदय से 7.40 तक
- 24 को दोपहर 01.39 से 25 की शाम 4.15 तक (इस दिन पुष्य नक्षत्र प्रारंभ होगा जो 25 को गुरु पुष्य तक रहेगा।)
- 25 को सूर्योदय से शाम 4:15 तक।
इस महीने कब-कब बनेगा रवि योग?
6 अगस्त, को शाम 05:52 7 अगस्त की सुबह 05:46 तक
8 अगस्त की सुबह 05:46 से दोपहर 02:37 तक
10 अगस्त की सुबह 09:40 से 11 अगस्त की सुबह 05:48 तक
16 अगस्त की रात 09:07 से 17 अगस्त की सुबह 05:51 तक
29 अगस्त की रात 11:04 से 30 अगस्त की सुबह 05:58 तक
ये भी पढ़ें-
Putrada Ekadashi 2022: कब है सावन की दूसरी एकादशी? जानिए इस दिन की पूजा विधि, शुभ योग और कथा
Sawan 2022: ये है शिवजी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय, सावन में कभी भी कर सकते हैं
Sawan 2022: जानिए भगवान शिव की कैसी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए और उसका कारण
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।