भविष्य में आने वाले संकट की सूचना देते हैं नाखून पर उभर आए काले निशान

हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की लकीरों के अलावा नाखूनों की प्रकृति और आकार-प्रकार का भी बड़ा महत्व है। नाखून भी प्रत्येक व्यक्ति के अलग-अलग आकार के होते हैं और उन पर कोई न कोई चिन्ह होता है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2021 3:11 AM IST

उज्जैन. नाखुनों के ये चिन्ह भविष्य सूचक तो होते ही हैं, इनसे व्यक्ति का स्वभाव भी पता लगता है। आइए जानते हैं... क्या कहते हैं आपके नाखूनों पर बने निशान

1. जिस लोगों की अंगुलियों के नाखूनों पर काले धब्बे होते हैं उन्हें सावधान रहना चाहिए, क्योंकि यह उन पर किसी संकट के आने की सूचना है। नाखूनों पर काले धब्बे हमेशा नहीं रहते। ये आते-जाते रहते हैं इसलिए जब धब्बे आए तो सतर्क रहें।
2. नाखूनों पर सफेद धब्बे भी ठीक नहीं माने जाते हैं। ये भी रोग सूचक होते हैं। इससे पता चलता है कि व्यक्ति को शीघ्र ही रक्त से जुड़ी बीमारी हो सकती है।
3. कई लोगों के हाथ के नाखूनों की जड़ों में सफेद रंग का अर्द्धचंद्र दिखाई देने लगता है। इसके अलग-अलग मायने होते हैं। इस तरह के अर्द्धचंद्र को प्रगति सूचक माना गया है। तर्जनी अंगुली के नाखून में अर्द्धचंद्र बना हुआ हो तो ऐसे व्यक्ति को शीघ्र ही नौकरी में तरक्की या उससे जुड़ा कोई शुभ समाचार मिलने वाला होता है।
4. मध्यमा अंगुली के नाखून पर अर्द्धचंद्र बना हुआ हो तो व्यक्ति को इंजीनियरिंग, वाहन, मशीनरी आदि के क्षेत्र में शीघ्र सफलता मिलने वाली होती है। ऐसे व्यक्ति को आकस्मिक धन की प्राप्ति भी होती है।
5. अनामिका अंगुली के नाखून पर बना अर्द्धचंद्र व्यक्ति को पारिवारिक और सामाजिक जीवन में पद, प्रतिष्ठा, सम्मान प्राप्त होने का सूचक है। ऐसे व्यक्ति का समाज में आदर बढ़ता है।
6. कनिष्ठिका अंगुली के नाखून पर अर्द्धचंद्र बने तो व्यक्ति को व्यापारिक कार्यों में लाभ होता है।
7. अंगूठे के नाखून पर अर्द्धचंद्र बने तो व्यक्ति को समस्त प्रकार के शुभ कार्यों की प्राप्ति होती है। ऐसे व्यक्ति को भौतिक सुख सुविधाएं, प्रेम प्रसंग प्राप्त होते हैं।

हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें

जानिए हथेली पर सर्प का निशान किस स्थान पर हो तो उसका क्या फल मिलता है

शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल देता है हथेली पर बना तारे का चिह्न, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

हस्तरेखा: जानिए कब शुभ और कब अशुभ फल प्रदान करती है दोहरी भाग्य रेखा

हथेली में यहां होती है स्वास्थ्य रेखा, इससे जान सकते हैं आपको कौन-सी बीमारी हो सकती है

जिस व्यक्ति की हथेली में बनता है बुध योग, उसे हर बिजनेस में मिलती है सफलता

बहुत ही शुभ होता है हथेली में शंख का चिह्न, जानिए किस स्थान पर होने से क्या फल मिलता है

हस्तरेखा: लड़की की हथेली देखकर जान सकते हैं उसके होने वाले पति के बारे में ये खास बातें

हथेली में ये 3 रेखाएं मिलकर बनाती है ये खास निशान तो ऐसे व्यक्ति के पास धन की कमी नहीं होती

जिन लोगों की हथेली में होता है ये खास चिह्न वो होते हैं किस्मत वाले

हस्तरेखा: जिस व्यक्ति की हथेली में बनता है सरस्वती योग, उसे मिलती है प्रसिद्धि और सफलता

Share this article
click me!