13 जनवरी, सोमवार को माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इसे संकटा चतुर्थी भी कहते हैं। इस दिन भगवान श्रीगणेश की पूजा का विशेष महत्व है।
उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, इस दिन अगर घर में पारद से बनी श्रीगणेश प्रतिमा स्थापित कर उसकी पूजा की जाए तो वह सब कुछ मिल सकता है जो आप चाहते हैं। जानिए पारद गणेश की पूजा से होने वाले फायदे...
1. घर में पारद गणेश की स्थापना कर पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। धन लाभ भी होता रहता है।
2. अगर आपके घर पर किसी नकारात्मक शक्ति का प्रभाव है तो भी पारद गणेश की स्थापना करनी चाहिए।
3. दुकान या ऑफिस में पारद गणेश की मूर्ति स्थापित करने से व्यापार में वृद्धि होती है और धन लाभ के योग भी बनते हैं।
4. स्टूडेंट यदि रोज पारद गणपति की पूजा करें तो इससे उनकी मेमोरी शार्प व स्ट्रांग होती है, जिससे उन्हें फायदा होता है।
5. पारद गणेश की रोज पूजा करने से सभी प्रकार के दोष जैसे- पितृ दोष, कालसर्प दोष आदि की भी शांति होती है।