चैत्र नवरात्रि: इस बार घोड़े पर सवार होकर आएगी देवी, बन रहे हैं बीमारी फैलाने वाले ग्रह योग

Published : Apr 06, 2021, 11:12 AM ISTUpdated : Apr 06, 2021, 11:13 AM IST
चैत्र नवरात्रि: इस बार घोड़े पर सवार होकर आएगी देवी, बन रहे हैं बीमारी फैलाने वाले ग्रह योग

सार

इस बार 13 अप्रैल से हिंदू नववर्ष की शुरूआत हो रही है, साथ ही चैत्र नवरात्रि भी इसी दिन से आरंभ होगी। इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे 9 दिन की रहेगी।

उज्जैन. ज्योतिषियों के अनुसार इस बार नवरात्रि में देवी घोड़े पर सवार होकर तीन विशेष संयोगों में धरती पर आएगी। यह ग्रह योग बीमारी फैलाने वाले बन रहे हैं।

इन योगों में होगी नवरात्रि की शुरूआत

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. रामचंद्र वैदिक के अनुसार, इस बार चैत्र नवरात्रि रवि योग, अमृत सिद्धि व अमृत सिद्धि योग में अश्विनी नक्षत्र, विषकुंभ योग, बव करण, मेष राशि के चंद्रमा में मंगलवार से शुरू होगी। नवरात्रि में देवी घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं, जो कि अशुभ है। 13 अप्रैल को शुभ योग में घट स्थापना होगी।  20 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी और 21 अप्रैल को दुर्गा नवमी का पर्व मनाया जाएगा।

शुरू होगा विक्रम संवंत 2078

13 अप्रैल से ही हिंदू नववर्ष विक्रम संवंत 2078 शुरू होगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार हिंदू नववर्ष शुभ नहीं है। जनता कष्ट और परेशानी का अनुभव करेगी। पिछले साल भी 25 मार्च से हिंदू नववर्ष की शुरूआत हुई थी, उस समय भी पूरी दुनिया वैश्विक महामारी से त्रस्त थी। इस बार भी ऐसी ही स्थिति बन रही है।
 

चैत्र नवरात्रि के बारे में ये भी पढ़ें

13 से 21 अप्रैल तक मनाई जाएगी चैत्र नवरात्रि, इन 9 दिनों में बनेंगे कई शुभ योग

चैत्र नवरात्रि में करें दुर्गा सप्तशती के इन मंत्रों का जाप, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

 

 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 6 December 2025: बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश, किसके लिए शुभ-किसके लिए अशुभ?
Mangal Gochar 2025: मंगल बदलेगा राशि, 5 राशि वालों पर टूटेगी मुसीबत-हर काम में मिलेगी असफलता