वैशाख मास की चतुर्थी है खास, सुख-समृद्धि पाने के लिए 11 अप्रैल को ऐसे करें श्रीगणेश की पूजा

Published : Apr 10, 2020, 11:53 AM IST
वैशाख मास की चतुर्थी है खास, सुख-समृद्धि पाने के लिए 11 अप्रैल को ऐसे करें श्रीगणेश की पूजा

सार

भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक मास के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि को व्रत व पूजा की जाती है। इन सभी चतुर्थी में वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी का विशेष महत्व है।

उज्जैन. ये चतुर्थी तिथि साल की 4 विशेष चतुर्थियों में से एक है। इस बार ये चतुर्थी 11 अप्रैल, शनिवार को है। सुख-समद्धि के लिए इस तिथि पर आगे बताए गई विधि से भगवान श्रीगणेश की पूजा करनी चाहिए-

इस विधि से करें व्रत और पूजा

  • शनिवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद अपनी इच्छा अनुसार सोने, चांदी, तांबे, पीतल या मिट्टी से बनी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित करें।
  • संकल्प मंत्र के बाद भगवान श्रीगणेश को सिंदूर, फूल, चावल आदि चीजें चढ़ाएं। गणेश मंत्र (ऊं गं गणपतयै नम:) बोलते हुए दूर्वा चढ़ाएं। गुड़ या बूंदी के 21 लड्डुओं का भोग लगाएं।
  • 5 लड्डू मूर्ति के पास रख दें तथा 5 ब्राह्मण को दान कर दें। शेष लड्डू प्रसाद के रूप में बांट दें। पूजा के बाद श्रीगणेश स्त्रोत, अथर्वशीर्ष, संकटनाशक स्त्रोत आदि का पाठ करें।
  • इसके बाद ब्राह्मणों को भोजन कराएं और उन्हें दक्षिणा देने बाद शाम को चंद्रमा निकलने के बाद स्वयं भोजन करें। संभव हो तो उपवास करें।
  • इस व्रत का आस्था और श्रद्धा से पालन करने पर भगवान श्रीगणेश की कृपा से मनोरथ पूरे होते हैं और जीवन में निरंतर सफलता प्राप्त होती है।


 

PREV

Recommended Stories

Shukra Gochar 2025: शुक्र देगा 5 राशि वालों को झटका, फूटेगी किस्मत-होगी धन हानि
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: कौन जाएगा तीर्थ यात्रा पर-किसकी जेब में आएगा पैसा? पढ़ें राशिफल