फेंगशुई टिप्स: घर के दरवाजों पर क्यों लगाएं जाते हैं 3 सिक्के, क्या है इनका महत्व?

चाइनीज वास्तु शास्त्र यानी फेंगशुई में लाल रिबन में बंधे 3 और 5 सिक्कों का बड़ा महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इनको घर के मुख्य दरवाजे पर टांगने से घर में सुख-समृद्धि रहती है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 9:17 AM IST

उज्जैन. चाइनीज वास्तु शास्त्र यानी फेंगशुई में लाल रिबन में बंधे 3 और 5 सिक्कों का बड़ा महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इनको घर के मुख्य दरवाजे पर टांगने से घर में सुख-समृद्धि रहती है। पीतल से बने ये सिक्के एक लाल रिबन में गूथें होते हैं। कहीं तीन और कहीं पांच सिक्के लगाने का महत्व है। 3 सिक्के स्वर्ग, धरती और प्रकृति के प्रतीक माने जाते हैं। वहीं, 5 सिक्के चाइनीज मान्यताओं के अनुसार पंच तत्व यानी लकड़ी, हवा, पानी, आग और धरती के प्रतीक हैं। इन सिक्कों पर चाइनीज भाषा में इन्हीं तत्वों के संकेत भी बने होते हैं।

घर में कहां-कहां लगाए जा सकते हैं सिक्के

Latest Videos

1 . घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर की तरफ। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आने से रुकती है।
2 . घर के उत्तरी भाग में। यहां ये सकारात्मक ऊर्जा के इकट्ठा करता है।
3 . बच्चों के स्टडी रूम में। यहां यह बच्चों को पढ़ाई पर फोकस करने और एकाग्र रहने में मदद करता है।
4 . घर के ड्राइंग रूम में। यहां ये परिवार के सदस्यों में बेहतर संबंधों के लिए लगाए जाते हैं।
5 . ऑफिस या दुकान में। कार्यस्थल की नकारात्मकता को दूर करने के लिए भी इनका उपयोग किया जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result