Hariyali Teej 2022: कब है हरियाली तीज, क्यों मनाते हैं ये त्योहार? जानिए इस पर्व से जुड़ी खास बातें

श्रावण मास में महिलाओं से संबंधित अनेक तीज-त्योहार मनाए जाते हैं, इनमें से हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022) भी एक है। ये पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 31 जुलाई, रविवार को है।

उज्जैन. इस बार 31 जुलाई, रविवार को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन कुंवारी लड़कियां मनचाहे जीवनसाथी के लिए और विवाहित महिलाएं सुखी दांपत्य जीवन व अखंड सौभाग्य के लिए देवी पार्वती की पूजा करती हैं। महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं, हाथों में मेहंदी लगाती हैं और लाल चुनरी पहनती हैं। इसके बाद एक स्थान पर इकट्ठा होकर देवी पार्वती की पूजा करती हैं व भजन गाती हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार हरियाली तीज पर शुभ योग भी बन रहे हैं, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ गया है। आगे जानिए हरियाली तीज से जुड़ी खास बातें…

हरियाली तीज पर कौन-कौन से योग बनेंगे?
पंचांग के अनुसार, श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि का आरंभ 30 जुलाई, शनिवार की रात लगभग 3 बजे होगा, जो 1 अगस्त, सोमवार की सुबह 04.18 तक रहेगी। 31 जुलाई को रवि योग दोपहर 02:20 से 1 अगस्त की सुबह 06:04 बजे तक रहेगा। साथ ही इस दिन छत्र नाम का एक अन्य शुभ योग भी रहेगा।

क्यों मनाते हैं हरियाली तीज का पर्व?
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज पर ही भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। यह भी कहा जाता है कि महादेव को पति के रूप में पाने के लिए देवी पार्वती ने 107 जन्म लिए थे और कठोर तपस्या की थी। इसके बाद 108वें जन्म में भगवान शंकर से उनका विवाह हुआ था। इसलिए इस तिथि पर कुंवारी लड़कियां मनचाहे पति के लिए व्रत और पूजा करती हैं।

Latest Videos

इस दिन खुशियां मनाती हैं महिलाएं
सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत ही खास होता है। इस मौके पर महिलाएं झूला झूलती हैं, गाती हैं और खुशियां मनाती हैं। इस दिन महिलाएं उपवास रखती हैं और पति सहित समस्त घर के लिए सुख, समृद्धि की कामना करती हैं। महिला ससुराल में है तो मायके से उनके लिए कपड़े, गहने, शृंगार का सामान, मेहंदी, मिठाई और फल आदि भेजे जाते हैं। 

ये भी पढ़ें-

Nagpanchami 2022: जिंदगी बर्बाद कर देता है ये अशुभ योग, 2 अगस्त को शुभ योग में करें ये 3 उपाय


Sawan 2022: सावन में करें ये छोटा-सा उपाय, घर बैठे मिल जाएगा 12 ज्योतिर्लिंगों की पूजा का फल

Sawan 2022: सावन में करें इन 5 में से कोई 1 उपाय, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts