बुध ग्रह होने वाला है वक्री, 3 जून तक चलेगा टेढ़ी चाल, कुछ राशि वाले ले सकते हैं गलत फैसले, कैसा होगा आप पर असर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों का राशि बदलना और वक्री होना एक सामान्य घटना है। सूर्य और चंद्रमा को छोड़कर सभी ग्रह समय-समय पर वक्री होते रहते हैं।

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों का वक्री होना अर्थात इस स्थिति में ग्रह किसी राशि में उल्टी दिशा में गति करने लगते हैं। इस बार 10 मई, मंगलवार को ज्ञान, बुद्धि और शिक्षा से संबंधित ग्रह बुध वक्री होने वाला है। इस स्थिति में ये ग्रह 3 जून तक होगा। इसके बाद पुन: मार्गी हो जाएगा। बुध ग्रह का वक्री होना कई राशि के लोगों के लिए शुभ तो कई राशि के लिए अशुभ रहेगा। इस दौरान कुछ राशि के लोगों के निर्णय गलत हो सकते हैं। आगे जानिए बुध के वक्री होने से किस राशि पर कैसा असर होगा…

मेष राशि: बुध के वक्री होने से इस राशि वालों को खर्च बढ़ सकते हैं। तनाव के चलते आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। इसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। इस दौरान आपके स्वभाव में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। पैसों से जुड़े फैसले सोच-समझकर लें। 

वृषभ राशि: बुध के वक्री होने से इस राशि के लोग अपने ही निर्णय पर स्थिर नहीं रह पाएंगे और बार-बार सोचने पर विवश हो जाएंगे। इससे आपकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लग सकता है। कोई भी निर्णय लेते समय जल्दबाजी न करें। वाणी पर नियंत्रण रखना भी जरूर है।

Latest Videos

मिथुन राशि: बुध क वक्री होना आपके लिए शुभ रहेगा। आप अपने कार्यों के प्रति उत्साहित रहेंगे। धर्म-कर्म के मामलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। परिवारिक कार्यक्रमों में जाने का मौका मिलेगा। पैसों से जुड़े मामलों में फायदा हो सकता है। 

कर्क राशि: इस राशि के लोगों को अपने काम के प्रति जागरुक रहना होगा। इस समय आपको किसी की बातों में आने से बचना होगा, नहीं तो किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। विपरीत लिंग के लोगों से सोच-समझकर बात करें।

सिंह राशि: इस राशि के लोगों को पैतृक संपत्ति से फायदा हो सकता है। बिजनेस में तरक्की के योग बन रहे हैं। इस दौरान आपको ऐसे लोगों को पहचान करनी होगी जो आपका फायदा उठाना चाहते हैं। कोई नया काम भी इस दौरान शुरू कर सकते हैं।

कन्या राशि: इस राशि के लोग नया काम शुरू करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है। इस समय आप जो भी निर्णय लेंगे, वो सही साबित होंगे। बुध का वक्री होना आपके निर्णयों की क्षमता बढ़ा सकती है। दुश्मनों और अहित करने वाले लोगों से निपटने में सक्षम होंगे। 

तुला राशि: बुध के वक्री होने से इस राशि के लोग कुछ विचलित हो सकते हैं और मानसिक रूप से परेशान भी। इस दौरान अचानक कोई धन लाभ जैसे शेयर या लाटरी से हो सकता है। आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी है। गुस्से में किसी से कोई गलत बात न कहें। 

वृश्चिक राशि: बुध के वक्री होने से आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, इसमें आपको फायदा भी होगा। बड़े निर्णय लेते समय अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लें। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकता है। व्यापारिक साझेदारी टूट सकती है। 

धनु राशि: कुछ अपने ही लोग आपका विरोध कर सकते हैं, इसलिए अपने व्यवहार में नरमी रखें। मन में किसी बात को लेकर निराशा के भाव आ सकते हैं। पैसों से जुड़े मामलों को लेकर सावधान रहना होगा। इससे आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। 

मकर राशि: बुध का वक्री होना आपके लिए शुभ रहेगा। इससे धन लाभ के योग बन रहे हैं। रिश्तों को लेकर सवाधान रहें, किसी से बेवजह विवाद न करें नहीं तो बात बिगड़ सकती है। किसी से झूठ न बोलें और प्रेम संबंधों के प्रति ईमानदार रहें।

कुंभ राशि: इस राशि के लोगों के कामों में बाधा आ सकती है। गलत व्यवहार आपको लोगों से दूर कर सकता है। माता-पिता की ओर से सुख मिलने के योग बन रहे हैं लेकिन बिजनेस में साझेदारों के किसी बात पर अनबन हो सकती है। 

मीन राशि: बुध का वक्री होना आपको चालाक बना सकता है। इस दौरान आपको बहुत अधिक परिश्रम करना होगा तभी आपको सफलता मिल सकती है। दोस्तों से किसी बात पर मनमुटाव बढ़ सकता है। नए संबंध बन सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक नहीं टिकेंगे।

ये भी पढ़ें-

3 चाबियों से खुलते है बद्रीनाथ धाम के कपाट, मंदिर में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले ये काम करते हैं पुजारी

Chandra grahan 2022: कब होगा साल का पहला चंद्रग्रहण? जानिए तारीख, समय और सूतक से जुड़ी हर खास बात
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts