25 मई को सूर्य करेंगे रोहणी नक्षत्र में प्रवेश, सुख-समृद्धि के लिए करें 5 काम

Published : May 23, 2022, 11:14 AM IST
25 मई को सूर्य करेंगे रोहणी नक्षत्र में प्रवेश, सुख-समृद्धि के लिए करें 5 काम

सार

नक्षत्र मेखला की गणना के अनुसार, 25 मई को सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस नक्षत्र में सूर्य 8 जून तक रहेंगे। ये चंद्रमा का सबसे प्रिय नक्षत्र है, क्योंकि इन नक्षत्र में ये ग्रह उच्च का होता है।

उज्जैन. जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होते हैं तो भीषण गर्मी पड़ती है। इसके शुरूआत के नौ दिन बहुत ही विशेष होते हैं, इसे नौतपा कहते हैं। इन 9 दिनों का महत्व इसलिए भी अधिक है कि इन नौ दिनों से बारिश का अनुमान लगाया जाता है। इन नौ दिनों से जुड़ी और भी कई मान्यताएं व परंपराएं हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इन 9 दिनों में दान करने का विशेष महत्व है। गरुड़, पद्म और स्कंद पुराण में भी इस बारे में बताया गया है। नौतपा में दान करने से उसका पुण्य फल कई गुना होकर मिलता है। धर्म ग्रंथों में इन दिनों किए जाने वाले दान का महत्व बताया गया है। 

नौतपा में दान करें ये चीजें…
1.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नौतपा में भीषण गर्मी में पड़ती है, इसलिए इन नौ दिनों में ठंडक देने वाली चीजों का दान करना बहुत ही खास माना गया है। इस चीजो में पानी, सत्तू, पंखा, मटका आदि चीजें प्रमुख हैं। इसके अलावा छाता, पंखा और जूते-चप्पल का दान भी इस दौरान कर सकते हैं।
2. नौतपा के दौरान किसी भी दिन आटे से भगवान ब्रह्मा की मूर्ति बनाकर पूजा करने की परंपरा भी धर्म ग्रंथों में बताई गई है। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और धन-धान्य की कमी नहीं होती।
3. नौतपा के दौरान पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना चाहिए। पशुओं के लिए घर के बाहर पानी की व्यवस्था करें और पक्षियों के लिए छत पर पानी रखें। इससे भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है, ऐसा धर्म ग्रंथों में लिखा है। 
4. ज्येष्ठ महीने के दौरान नौतपा के आने से इस दौरान आम, नारियल, गंगाजल, पानी से भरा मिट्‌टी का मटका, सफेद कपड़े और छाता भी दान कर सकते हैं। इस दौरान पौधे लगाने और उनका रख-रखाव भी करना चाहिए। बारिश के पानी से जब ये पौधे फलते-फूलते हैं तो घर-परिवार में भी खुशहाली बनी रहती है। 
5. नौतपा के दौरान किसी मंदिर के बाहर भक्तों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था करें और इस बात का भी ध्यान रखें कि मंदिर में आने वाले श्रृद्धालुओं के पैर न जलें। इसके लिए फर्श पर कालीन आदि की लगवाएं। 


ये भी पढ़ें-


27 जून तक मंगल की राशि में रहेगा शुक्र, इन 4 राशि वालों की लव लाइफ पर होगा निगेटिव असर

Shukra Rashi Privartan 2022: 23 मई को शुक्र बदलेगा राशि, इन 4 राशि वालों की सोई किस्मत जागेगी

Mangal Rashi Parivartan 2022: मंगल का राशि परिवर्तन इन 3 राशि वालों पर पड़ेगा भारी, फंस सकते हैं मुसीबत में
 

PREV

Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।

Recommended Stories

Weekly Tarot Horoscope: इस सप्ताह 5 राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज
10 जनवरी का राशिफल, 4 राशि वालों को होगी एक्सट्रा इनकम