कुंडली में कैसे बनता है मांगलिक योग और उसका लाइफ पर कैसा असर होता है?

Published : Apr 28, 2020, 10:20 AM IST
कुंडली में कैसे बनता है मांगलिक योग और उसका लाइफ पर कैसा असर होता है?

सार

नवग्रहों में मंगल का विशेष स्थान है। धर्म ग्रंथों में इस ग्रह को देवताओं का सेनापति कहा गया है।

उज्जैन. जिस वयक्ति की कुंडली में मंगल दोष होता है, उसे अपने जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्‌ट के अनुसार, कुंडली में जब कुछ विशेष स्थान पर मंगल होता है तो मांगलिक दोष बनता है। इसके कारण विवाह में कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है। जानिए कुंडली में कौन-से स्थान पर मंगल हो तो उसका क्या फल मिलता है-

  • आमतौर पर मंगल अपनी दशा, अंतर्दशा, प्रत्यंतर दशा या गोचर में अशभ फल देता है, लेकिन मंगल 28वें वर्ष में अपना शुभ फल प्रदान करता है। मंगल का असर जीवन भर बना रहता है।
  • यदि सातवें भाव में मंगल है तो व्यक्ति जीवन साथी या सहयोगी के प्रति कठोर रहता है।
  • आठवें और बारहवें भाव में मंगल आयु और शारीरिक क्षमताओं को प्रभावित करता है।
  • यदि मंगल चौथे भाव में हो तो व्यक्ति को श्रेष्ठ पारिवारिक सुख नहीं मिल पाता।
  • यदि लग्न यानी प्रथम भाव में मंगल हो तो व्यक्ति का व्यक्तित्व आकर्षक होता है, लेकिन ये लोग बहुत गुस्से वाले होते हैं।
     

PREV

Recommended Stories

Shukra Gochar 2025: शुक्र देगा 5 राशि वालों को झटका, फूटेगी किस्मत-होगी धन हानि
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: कौन जाएगा तीर्थ यात्रा पर-किसकी जेब में आएगा पैसा? पढ़ें राशिफल