
उज्जैन. बृहस्पति ग्रह की अनुकूलता के लिए कुछ ऐसे काम बताए हैं, जो गुरुवार को नहीं करने चाहिए। अन्यथा अनुकूल गुरु भी प्रतिकूल प्रभाव देता है और कुछ उपाय ऐसे हैं जिनको करने से गुरु ग्रह प्रसन्न होकर जीवन के समस्त सुख प्रदान करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बता रहे हैं…
1. केले के वृक्ष का पूजन करें
गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए क्योंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार केले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है। केले के वृक्ष की जड़ में हल्दी मिश्रित जल अर्पित करके गुड़ व चने की दाल का भोग लगाएं एवं स्वयं के माथे पर हल्दी का तिलक भी करें। भगवान की प्रसन्नता के लिए घी का दीपक प्रज्वलित करें। व्रत किया है तो विष्णु जी की कथा का पाठ अवश्य करें।
2. पीला कपड़े पहनें
गुरु ग्रह के शुभ प्रभाव के लिए सुबह के समय स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ पीले रंग के वस्त्र धारण करें,ऐसा करने से गुरु ग्रह प्रबल होता है। इस दिन लाल या काले वस्त्र भूलकर भी धारण न करें।
3. ये दान करें
चने की दाल, गुड़, हल्दी, पीली मिठाई, मक्के का आटा, मुनक्का, पीले फल व फूल जैसी पीली चीजों का गुरुवार को दान करने से जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती है।
4. मंत्र जप से होगा फायदा
गुरुवार शांत मन से विष्णु जी के मंत्रों का उच्चारण करें ऐसा करने से प्रभु शीघ्र प्रसन्न होते हैं और घर की नकारात्मकता दूर होकर सुख-शांति का वास होता है।
मंत्र-
शांता कारम भुजङ्ग शयनम पद्म नाभं सुरेशम।
विश्वाधारं गगनसद्र्श्यं मेघवर्णम शुभांगम।
लक्ष्मी कान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्यान नग्म्य्म ।
वन्दे विष्णुम भवभयहरं सर्व लोकैकनाथम।।
गुरुवार को क्या नहीं करें…
1. वास्तु के अनुसार माना जाता है कि हमारे घर की दिशा ईशान कोण जिसका गुरु बृहस्पति ग्रह होता है साथ ही इस दिशा का संबंध परिवार के बच्चों, शिक्षा और धर्म का होता है,अतः भूलकर भी इस दिशा को गंदी न रखें,अन्यथा आर्थिक,मानसिक हानि हो सकती है।
2. पिता, गुरु और साधु-संत देवगुरु बृहस्पति का प्रतिनिधित्व करते हैं, कभी भी इनका अपमान न करें।
3. महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए, मान्यता है कि इससे संपत्ति और संपन्नता सुख में कमी आती है।
4. इस दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए ऐसा करने से गुरु ग्रह अशुभ फल देते हैं एवं घर में दरिद्रता आती है।
5. इस दिन पुरुषों को दाढ़ी नहीं बनानी चाहिए इससे गुरु कमजोर होता है और जीवन में बाधाएं आती हैं।
6. घर में कपड़े धोने, कबाड़ घर से बाहर निकालने, घर को धोने या पोछा लगाने से घर के सदस्यों की शिक्षा, धर्म आदि के शुभ प्रभाव में कमी आती है।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
मंगल दोष दूर करने के लिए किया जाता है भात पूजन, जानिए कहां और कैसे होती है ये विशेष पूजा?
तंत्र और ज्योतिष उपायों में काम आता है एकाक्षी नारियल, इसे घर में रखने से बनी रहती है सुख-समृद्धि
भौतिक सुख-सुविधा और विलासिता का कारक है शुक्र ग्रह, कुंडली में कमजोर हो ये ग्रह तो करें ये उपाय
परिवार के लोग बार-बार होते हैं बीमार तो करें लाल किताब के ये आसान उपाय
सफेद हकीक पहनने से दूर होता है चंद्रमा का दोष, इससे मन शांत और नियंत्रित रहता है
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।