2 दिन में 4 ग्रह बदलेंगे राशि, देश-दुनिया और राशियों पर भी होगा इस परिवर्तन का असर

Published : Aug 17, 2020, 10:46 AM IST
2 दिन में 4 ग्रह बदलेंगे राशि, देश-दुनिया और राशियों पर भी होगा इस परिवर्तन का असर

सार

16 व 17 अगस्त को एक के बाद एक 4 ग्रह राशि बदलेंगे। ऐसा बहुत कम होता है कि 1 दिन के अंतराल में 4 ग्रहों का राशि परिवर्तन हो।

उज्जैन. मंगल व चंद्र 16 अगस्त की रात को राशि बदल चुका है। वहीं 17 अगस्त की सुबह बुध और सूर्य राशि बदलेंगे। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, सूर्य और बुध के राशि बदलने से बुधादित्य योग बन रहा है। इस योग से मिथुन, तुला, कुंभ, मीन राशि वालों को फायदा होगा। साथ ही व्यापार जगत को लाभ होगा। इससे सोना, चांदी, व जमीनों के भाव में बढ़ोत्तरी होगी।

ये हैं ग्रहों के राशि परिवर्तन से जुड़ी खास बातें…
- चंद्रदेव का राशि गोचर सवा 2 दिन में होता है। जबकि सूर्य का गोचर 1 माह में। वहीं शनि का गोचर ढाई साल में होता है।
- 16 अगस्त को मंगल अपनी स्वराशि मेष में प्रवेश कर चुका है। वहीं बुध 17 अगस्त को सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश कर बुधादित्य योग बनाएंगे।
- इन तीन ग्रहों, सूर्य, मंगल बुध के राशि परिवर्तन से मार्केट में सोना, चांदी व जमीनों के भाव में बढ़ोत्तरी होगी साथ ही खरीदारी भी बढ़ेगी।
- वहीं पूर्वाफाल्गुनी और बुध का योग पड़ोसी देशों में भारत का प्रभाव बढ़ाएगा। इस दौरान किसी विशिष्ठ व्यक्ति की अचानक मृत्यु से देश को क्षति हो सकती है।
- साथ ही इन तीनों ग्रहों के प्रभाव विशेषकर मिथुन, तुला, कुंभ व मीन राशि वालों के लिए लाभदायक रहेंगे।
- जबकि वृषभ, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मकर राशि वालों को कैरियर लाइफ से लेकर स्वास्थ्य में सतर्कता बरतनी पड़ेगी।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: किसे मिलेगी मनचाही जॉब-कौन शुरू करेगा नया बिजनेस?
Aaj Ka Rashifal 9 December 2025: कौन जाएगा विदेश-बिजनेस में कौन करेगा बड़ी डील? जानें राशिफल से