इन 10 बातों का ध्यान रखेंगे तो बचे रहेंगे ग्रहों के अशुभ फल से और जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने के कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को ध्यान में रखकर परेशानियों से बचा जा सकता है। ये उपाय बहुत ही आसान होते हैं। इन उपायों में ये भी बताया जाता है कि हमें कौन-से कार्य करना है और कौन-से नहीं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2021 3:47 AM IST

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने के कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को ध्यान में रखकर परेशानियों से बचा जा सकता है। ये उपाय बहुत ही आसान होते हैं। इन उपायों में ये भी बताया जाता है कि हमें कौन-से कार्य करना है और कौन-से नहीं। आज हम आपको ऐसे ही 10 ज्योतिषीय टिप्स बता रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं…

1. कुंडली में गुरु दशम भाव में हो या चौथे भाव में हो तो मंदिर निर्माण के लिए धन नहीं देना चाहिए।
2. कुंडली के सप्तम भाव में गुरु हो तो कभी भी पीले वस्त्र दान नहीं करने चाहिए।
3. बारहवें भाव में चन्द्रमा हो तो साधुओं का संग करना बहुत अशुभ होगा। इससे परिवार की वृद्धि रुक सकती है।
4. सप्तम/अष्टम सूर्य हो तो ताम्बे का दान नहीं देना चाहिए, इससे धन की हानि हो सकती है। 5. जब भी मंत्र का जाप करें उसे पूर्ण संख्या में करना जरूरी है।
6. मंत्र एक ही आसन पर, एक ही समय में सम संख्या में करना चाहिए।
7. मंत्र जाप पूर्ण होने के बाद दशांश हवन अवश्य करना चाहिए तभी पूर्ण फल मिलता है।
8. कई बार किसी से सलाह लिए बिना कुछ लोग रत्न पहन लेते हैं, यह गलत है। रत्न धारण करने से पहसे किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
9. कुंडली में अगर बुध खराब हो तो घर में मनी प्लांट नहीं लगाना चाहिए।
10. कैक्टस या कांटे वाले पौधे घर में लगाने से शनि प्रबल हो जाता है अतः जिनकी कुंडली में शनि खराब हो उन्हें ऐसे पौधे नहीं लगाने चाहिए।

Latest Videos

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

होम आइसोलेशन में रहते हुए करें ये 5 काम, इस तरह कोरोना को दे सकते हैं मात

इलाइची के इन आसान उपायों से दूर हो सकती हैं आपकी गरीबी और ग्रहों के दोष

आपके साथ हो जाए कोई अपशकुन तो करें इन 2 में से कोई 1 उपाय, बच सकते हैं अशुभ फल से

बार-बार आता है गुस्सा तो ग्रहों का दोष भी हो सकता है इसका कारण, ध्यान रखें ये बातें

हीरे का उपरत्न है ओपल, इसे पहनने से दांपत्य जीवन में बनी रहती हैं खुशियां

रखेंगे इन 10 बातों का ध्यान तो घर में बनी रहेगी बरकत और हर मुश्किल हो सकती है आसान

पन्ना का उपरत्न है पेरिडॉट, इसे मनी स्टोन भी कहते हैं, जानिए इसे पहनने के फायदे

कुंडली के किस भाव में हो राहु-केतु तो अशुभ फल से बचने के लिए कौन-सा उपाय करें, जानिए

वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए घर में रखें चांदी से बना मोर का जोड़ा, हो सकते हैं और भी फायदे

मेहनत करने के बाद भी नौकरी में नहीं हो रहा है प्रमोशन तो करें ये आसान उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस या BJP...' रिजल्ट के बाद किसका साथ देंगे इंजीनियर राशिद? । Jammu Kashmir Election Result
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts