8 बातें: शनि का रत्न है नीलम, इसे पहनते समय ध्यान रखें ये बातें नहीं तो हो सकता है नुकसान

Published : Oct 17, 2019, 09:48 AM IST
8 बातें: शनि का रत्न है नीलम, इसे पहनते समय ध्यान रखें ये बातें नहीं तो हो सकता है नुकसान

सार

जिनकी कुंडली में शनि अशुभ स्थान पर हो या जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती या ढय्या चल रही हो, उन्हें कई परेशानियां का सामना करना पड़ता है।

उज्जैन. शनि दोष का प्रभाव कम करने के लिए ज्योतिषी नीलम पहनने की सलाह देते हैं। अगर नीलम आपके लिए पॉजिटिव असर देने वाला हो तो इसके अच्छे परिणाम कुछ ही दिनों में देखने को मिलने लगते हैं, वहीं अगर नीलम आपके लिए शुभ फलदायक न हो तो इसके नकारात्मक परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं। इसलिए अगर आप भी नीलम रत्न को धारण करते हैं तो इससे जुड़ी ये 8 बातों आपको पता होनी चाहिए...

1. नीलम रत्न धारण करने पर उसका प्रभाव तेजी से दिंखने को मिलता है। ऐसे में अगर यह रत्न आपके लि्ए सकारात्मक फल देने वाला नहीं है तो आंखों में तकलीफ महसूस होने लगती है।
2. अगर नीलम रत्न आपके लिए प्रतििकूल हो तो इसे धारण करने के बाद आपके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है या आपको बड़ी चोट लग सकती है।
3. अगर नीलम रत्न धारण करना आपके लिए शुभ न हो तो इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी आर्थितक स्थिति पर भी देखा जा सकता है यानी आपको पैसों का नुकसान होने लगता है।
4. जिस व्यक्ति के लिए नीलम धारण करना अनुकूल नहीं होता, उन्हें इसे पहनने के बाद बुरे और डरावने सपने भी आ सकते हैं। जो इस बात का संकेत होते हैं कि आपके लिए ये रत्न शुभ नहीं है।
5. जिन लोगों के लिए नीलम रत्न पहनना शुभ और अनुकूल होता है, उनके सालों के अटले अधूरे काम पूरे होने लगते हैं या पहले किए गए कामों का पॉजिटिव असर जीवन पर दिखने लगता है।
6. जिन लोगों के लिए नीलम धारण करना शुभ होता है, उन्हें इसे पहनने के कुछ दिनों बाद ही लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां से छुटकारा मिलने लगता है।
7. जिनके लिए नीलम पहनना शुभ होता है, उन्हें नीलन धारण करने के बाद आर्थिरक लाभ मिूलने लगते हैं। नौकरी और बिजनेस में उन्नतिन मिलना भी नीलम के शुभ होने का संकेत होते हैं।
8. नीलम धारण करने के बाद आपकी दुर्घटनाएं टल जाना या नुकसान होते-होते परिस्थिति संभल जाना भी इसी बात का संकेत होता है कि आपके लिमए यह रत्न शुभ है।
 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 11 December 2025: कौन रिस्क वाले काम न करे-किसे होगा धन लाभ? जानें राशिफल से
Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: किसे मिलेगी मनचाही जॉब-कौन शुरू करेगा नया बिजनेस?