कैसा हो सकता है आपका लाइफ पार्टनर, जान सकते हैं अपनी राशि से

Published : Mar 30, 2020, 12:54 PM IST
कैसा हो सकता है आपका लाइफ पार्टनर, जान सकते हैं अपनी राशि से

सार

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आप अपनी राशि के हिसाब से अपने जीवनसाथी की पर्सनैलिटी और स्वभाव का पता लगा सकते है।

उज्जैन. मेरा होने वाला लाइफ पार्टनर कैसा होगा, वो कैसा दिखता होगा और उसका नेचर कैसा होगा? ये वो सवाल है, जो हर लड़की के मन में उठते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आप अपनी राशि के हिसाब से अपने जीवनसाथी की पर्सनैलिटी और स्वभाव का पता लगा सकते है। चलिए जानते है कि आपकी किस्मत में कैसा जीवनसाथी लिखा है-

मेष राशि
आपका पार्टनर परफेक्ट पति साबित होगा क्योंकि वह बेहतर संतुलन बनाकर रखेगा। उसका खूबसूरती और लग्जरी लाइफ जीने की तरफ भी पूरा ध्यान रहेगा।

वृष राशि
आपका लाइफ पार्टनर दिल का अच्छा होगा। थोड़ा डोमिनेंट टाइप का हो सकता है जो आपको कंट्रोल में रखने की भी कोशिश करेगा।

मिथुन राशि
आपका पार्टनर खुद को अच्छी तरह से एक्सप्रेस कर पाएगा और कानून या अर्थशास्त्र या मीडिया जैसे प्रोफेशन से जुड़ा हो सकता है।

कर्क राशि
आपका लाइफ पार्टनर जीवन में समझौते करने वाला होगा। सब्र, सहनशक्ति, मेहनत और महात्वाकांक्षी जैसे गुण से भरा होगा और परफेक्ट पति साबित होगा।

कन्या राशि
आपका लाइफ पार्टनर धार्मिक प्रकृति का हो सकता है। सुंदरता भी उन्हें ज्यादा आकर्षित करेगी। डांस, सिनेमा, म्यूजिक से उन्हें खास लगाव रहेगा।

सिंह राशि
आपका पार्टनर मीडियम हाइट, सांवले रंग और थोड़ा दार्शनिक टाइप हो सकता है। इतना ही नहीं वो सादा जीवन जीने में रूचि रखेगा।

तुला राशि
आपका पति स्वभाव से साहसी और मजबूत होगा। खास बात है कि इन्हें नई-नई जगहों पर ट्रैवल करने का शौक हो सकता है।

वृश्चिक राशि
आपका लाइफ पार्टनर हिम्मती और अच्छी क्वॉलिटीज वाला हो सकता है, उसका व्यक्तित्व और उनकी पर्सनैलिटी आपको खूब आकर्षित करेगी। हालांकि, स्वभाव में यह थोड़े जिद्दी किस्म के होंगे लेकिन हर काम को बड़े सब्र के साथ करेंगे।

धनु राशि
आपका लाइफ पार्टनर अमीर, खुले विचारों वाला होगा। वह किसी भी काम को आसानी से करने वाला, लेकिन थोड़ा डिप्लोमैटिक भी हो सकता है।

मकर राशि
आपका पार्टनर प्यार लुटाने वाला होगा। वो स्वभाव से विनम्र और बुद्धिमान होगा। लग्जरी और सुख-सुविधाओं से भरपूर लाइफ जीना पसंद होगी।  

कुंभ राशि
आपका पति थोड़ा डोमिनेंट नेचर का हो सकता है। वह ज्यादा अनुशासन में रहना पसंद करेगा, लेकिन दूसरों पर अपना हुकुम चलाना पसंद करेंगे। 

मीन राशि
स्वभाव से आपका पति काफी अच्छा हो सकता है और उनके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव भी देखे होंगे। वह बहुत ही मोटिवेटेड, लेकिन स्वभाव से चालाक हो सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

Shukra Gochar 2025: शुक्र देगा 5 राशि वालों को झटका, फूटेगी किस्मत-होगी धन हानि
Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: कौन जाएगा तीर्थ यात्रा पर-किसकी जेब में आएगा पैसा? पढ़ें राशिफल