किसे मिल सकती है सरकारी नौकरी और किसे नहीं? जान सकते हैं हथेली की इन रेखाओं से

Published : Sep 09, 2020, 04:01 PM IST
किसे मिल सकती है सरकारी नौकरी और किसे नहीं? जान सकते हैं हथेली की इन रेखाओं से

सार

आज के समय में अधिकांश युवा सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि सरकारी नौकरी में भविष्य सुरक्षित रहता है और उन्नति के भरपूर अवसर भी मिलते हैं। हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसे योग बताए गए हैं, जिनसे ये मालूम हो सकता है कि किसी व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने के योग हैं या नहीं...

उज्जैन. सरकारी नौकरी के लिए काफी लोग कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ लोगों का ये सपना पूरा हो पाता है। हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसे योग बताए गए हैं, जिनसे ये मालूम हो सकता है कि किसी व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने के योग हैं या नहीं...

1. जिन लोगों की हथेली पर सूर्य पर्वत (रिंग फिंगर के नीचे) उभरा हुआ हो और इस पर्वत पर एक सीधी रेखा बिना किसी रुकावट के हो तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं अधिक रहती हैं।
2. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में गुरु पर्वत (इंडेक्स फिंगर के नीचे) पर सूर्य पर्वत से चलकर कोई रेखा आ रही हो तो ये भी अच्छी नौकरी मिलने का शुभ संकेत है।
3. जिन लोगों की हथेली पर गुरु पर्वत उठा हुआ है और उस पर बहुत सी सीधी रेखाएं हैं तो ऐसे लोगों को भी सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं रहती है।
4. जिस व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा से कोई शाखा निकरकर गुरु पर्वत की ओर जाती है, वह भाग्यशाली होता है। ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी में कोई ऊंचा पद मिल सकता है।
5. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा से निकलकर कोई शाखा सूर्य पर्वत की ओर जाती है तो यह भी शुभ संकेत है। ऐसे व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में लाभ मिल सकता है।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 8 December 2025: किसे मिलेगा किस्मत का साथ-कौन रहेगा खाली हाथ? जानें राशिफल से
Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल