August के 31 दिनों में 22 दिन रहेंगे व्रत-उत्सव, हर दूसरे दिन रहेगी शुभ तिथि और मुहूर्त

Published : Aug 03, 2021, 11:30 AM ISTUpdated : Aug 03, 2021, 11:47 AM IST
August के 31 दिनों में 22 दिन रहेंगे व्रत-उत्सव, हर दूसरे दिन रहेगी शुभ तिथि और मुहूर्त

सार

अगस्त (August) मास की शुरूआत हो चुकी है। इस महीने के 31 में से 22 दिन उत्सवों वाले रहेंगे। साल के सबसे ज्यादा तीज-त्योहार (Festivals) इसी महीने में मनाएं जाएंगे। इस माह के शुरुआती दोनों हफ्तों में लगातार 6 दिनों तक व्रत और पर्व रहेंगे। नागपंचमी (Nagpanchmi), कजरी तीज (Kajri Teej), रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), सिंह संक्रांति और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtmi) जैसे बड़े त्योहार व पर्व भी इसी महीने में मनाए जाएंगे। ये महीना त्योहारों के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

उज्जैन. अगस्त (August) मास की शुरूआत हो चुकी है। इस महीने के 31 में से 22 दिन उत्सवों वाले रहेंगे। इस महीने में तकरीबन हर दूसरे-तीसरे दिन कोई बड़ा पर्व, व्रत-त्योहार या शुभ तिथि रहेगी। आगे जानिए इस महीने में आने वाले पर्व और तीज-त्योहार की जानकारी…

3 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
4 अगस्त, बुधवार- कामिका एकादशी व्रत
5 अगस्त, गुरुवार- प्रदोष व्रत
6 अगस्त, शुक्रवार- शिव चतुर्दशी व्रत
8 अगस्त, रविवार- हरियाली अमावस्या (Hariyali Amawasya)
9 अगस्त, सोमवार- सावन (Sawan) का तीसरा सोमवार
10 अगस्त, मंगलवार- सिंधारा दोज, मंगला गौरी व्रत
11 अगस्त, बुधवार- हरियाली तीज (Hariyali Teej)
12 अगस्त, गुरुवार- विनायकी चतुर्थी
13 अगस्त, शुक्रवार- नागपंचमी (Naagpanchami)
15 अगस्त, रविवार- गोस्वामी तुलसीदास जयंती
16 अगस्त, सोमवार- सावन का आखिरी सोमवार (Sawan Somwar)
17 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत और सिंह संक्रांति
18 अगस्त, बुधवार- पुत्रदा एकादशी व्रत (Putrda Ekadashi)
20 अगस्त, शुक्रवार- प्रदोष व्रत
21 अगस्त, शनिवार- ओनम (Onam)
22 अगस्त, रविवार- श्रावण पूर्णिमा, रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan)
25 अगस्त, बुधवार- कजरी तीज और विनायक चतुर्थी (Kajari Teej)
27 अगस्त, शुक्रवार- गोगा पंचमी, भाई पंचमी
28 अगस्त, शनिवार- हलछठ
30 अगस्त, सोमवार- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtmi)
31 अगस्त, मंगलवार- गोगा नवमी (Goga Panchami)

ज्योतिष के दृष्टिकोण से अगस्त 2021 के बारे में यह भी पढ़ें

अगस्त 2021 के पहले सप्ताह का राशिफल: पहले 7 दिनों में किन राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ, जानिए

अगस्त 2021 में किस राशि के लिए कौन-सा दिन आपके लिए रहेगा लकी, किस दिन रहना होगा संभलकर

August 2021 Rashifal: अगस्त 2021 में बुध, सूर्य और शुक्र ग्रह बदलेंगे राशि, कैसा रहेगा आपके लिए ये महीना

PREV

Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।

Recommended Stories

12 जनवरी का राशिफल, शुक्र के राशि बदलने से 4 राशियों की चमकेगी किस्मत
Weekly Tarot Horoscope: इस सप्ताह 5 राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज