Dreams: सपने में दिखे बरसात तो बढ़ती है खुशहाली, बाल गिरते देखें तो हो सकती है धन की कमी

Published : Aug 17, 2021, 09:56 AM IST
Dreams: सपने में दिखे बरसात तो बढ़ती है खुशहाली, बाल गिरते देखें तो हो सकती है धन की कमी

सार

स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपनों (Dreams) का संबंध हमारी असल जिंदगी से भी होता है। स्वप्न शास्त्र में सपनों का अर्थ बताया जाता है। ये बातें कितने प्रतिशत सही साबित होती हैं, ये कहना तो कठिन है, लेकिन इसे सिरे से नकारा भी नहीं जा सकता।   

उज्जैन. कई बार हम सपनों को भूल जाते हैं तो कई बार हम सपने में अजीबोगरीब चीजें देख लेते हैं। स्वप्न शास्त्र में सपनों का अर्थ बताया जाता है। ये बातें कितने प्रतिशत सही साबित होती हैं, ये कहना तो कठिन है, लेकिन इसे सिरे से नकारा भी नहीं जा सकता। आगे जानिए अक्षर ब से शुरु होने वाले सपनों के बारे में उनके फल…
 

बत्तक देखना – शुभ समाचार मिले
बन्दर देखना – धन वृद्धि हो, अच्छा भोजन मिले
बटन लगाना – संकट आने की सूचना
बरसात देखना– खुशहाली बढे
बकरी चुराना या खोना– लड़ाई हो
बर्फ खाना – चिंताए दूर हो
बर्फ गिरते देखना – आर्थिक समृद्धि हो
बटुआ देखना – धन लाभ हो , रोग दूर हो
बनियान पहनना – धन बढे , सुख शान्ति मिले
बगुला देखना – सफ़ेद देखने पर लाभ , काला देखने पर हानि हो
बधाई का सन्देश मिलना – दुखद सूचना मिले
बछिया देखना – शुभ समाचार मिले
बाल गिरते देखना – आर्थिक कष्ट बढे
बाजू काटना – अपमानित होना पढ़े
बाजू पर चोट लगाना – माता पिता के लिए अनिष्टकारक
बाजू कटी देखना – शत्रु पर विजय मिले
बांस देखना – लगातार उन्नति हो
बाज़ देखना – दुर्घटना में फँसना पढ़े
बाज़ द्वारा झपट्टा मारना – पहाड़ से गिरने के लक्षण
बारात में जाना – अशुभ समाचार मिले
बाघ देखना – शत्रु पर विजय हो
बारहसिंघा देखना – दूर स्थान की यात्रा हो
बाढ़ देखना – संकटों से छुटकारा हो
बाढ़ में घिरना – वातावरण सुखद हो
बाढ़ में फंसे आदमियों को बचाना – गृह कलेश बढ़ना
बाढ़ के पानी में तैरना– व्यापार में सफलता मिले
बाढ़ में लोगों को डूबते देखना – लम्बी यात्रा हो
बादल बरसते देखना –पारिवारिक सुख शान्ति या समृद्धि
बादल से बिजली गिरते देखना -अशुभ समाचार मिले
बादल को छूना – धन वृद्धि हो
बाज़ार में स्वयं घूमना – अच्छे समाचार मिले
बाज़ार देखना – धन हानि हो , व्यापार में घाटा हो
बाजीगरी देखना– षडयंत्र में फसना पढ़े
बादाम खाना – स्वस्थ्य खराब हो , अस्पताल में भर्ती होना पढ़े
बादशाह देखना – धन वृद्धि हो , मान सम्मान बढे
बाल कटे देखना सर के – क़र्ज़ से छुटकारा मिले
बाल काले देखना (अपने सर के) – अधिक धन मिले
बाल सफ़ेद देखना (अपने) – समाज में उच्च स्थान मिले
बातें बहुत करना – काम में वृद्धि हो , मान सम्मान बढे
बालू देखना – धन लाभ हो
बालू छानते देखना – आर्थिक परेशानी बढे
बिच्छू, सांप या भयानक जीव देखना – धन मिले
बौना देखना – शुभ समय नज़दीक है
बाइबिल – ज्ञान में वृद्धि हो

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

सपने में धनुष दिखे तो सभी कामों मिलती है सफलता, फूल दिखे तो लाइफ में मिलती हैं खुशियां

Astrology: सपने में दिखे परी तो ये है सफलता मिलने के संकेत, पहाड़ दिखे तो मिलती है दुश्मनों पर जीत

Astrology: सपने में नरक दिखे तो बढ़ सकती हैं आपकी परेशानियां, ये हैं न अक्षर से शुरू होने वाले सपने और उनके फल

Dreams: सपने में बंद दरवाजा दिखे तो बढ़ सकती हैं परेशानियां, दही दिखे तो हो सकता है धन लाभ

Dreams: एक साल में लगभग 1460 सपने देखते हैं हम, जानिए त अक्षर से शुरू होने वाले सपने तथा उनका फल

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 6 December 2025: बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश, किसके लिए शुभ-किसके लिए अशुभ?
Mangal Gochar 2025: मंगल बदलेगा राशि, 5 राशि वालों पर टूटेगी मुसीबत-हर काम में मिलेगी असफलता