सपने में दिखे चंद्रग्रहण तो बिगड़ सकते हैं सारे काम, ये हैं च अक्षर से शुरू होने वाले 51 सपने और उनके फल

Published : Jul 26, 2021, 08:40 AM ISTUpdated : Jul 26, 2021, 01:08 PM IST
सपने में दिखे चंद्रग्रहण तो बिगड़ सकते हैं सारे काम, ये हैं च अक्षर से शुरू होने वाले 51 सपने और उनके फल

सार

सोते समय हम रोज नए-नए सपने देखते हैं। इन सभी सपनों का फल भी अलग-अलग ही होता है। कुछ सपनों का फल बहुत ही जल्दी मिल जाता है तो कुछ सपनों का फल देर से मिलता है।

उज्जैन. स्वप्न ज्योतिष में सपनों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। इसमें अलग-अलग अक्षरों से शुरू होने वाले सपनों के बारे में अलग से बताया गया है। आज हम आपको च अक्षर से शुरू होने वाले सपनों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

चंद्रग्रहण देखना – सभी कार्य बिगडे
चलता पहिया देखना – कारोबार में उन्नत्ति हो
चप्पल पहनना – यात्रा पर जाना
चक्की देखना – मान सम्मान बढेगा
चमड़ा देखना – दुःख हो
चबूतरा देखना -मान सम्मान बढेगा
चट्टान देखना (काली ) – शुभ
चट्टान देखना (सफेद ) – अशुभ
चपत मारना – धन हानि हो
चपत खाना – शुभ फल की प्राप्ति
चलना जमीन पर -नया रोजगार मिले
चलना पानी पर – कारोबार में हानि
चलना आसमान पर – बीमारी आने का संकेत
चमगादड़ उड़ता देखना – लम्बी यात्रा हो
चमगादड़ लटका देखना – अशुभ संकेत
चम्मच देखना – नजदीकी व्यक्ति धोखा दे
चप्पल देखना – यात्रा पर जाना
चटनी खाना – दुखो में वृद्धि
चरखा चलाना – मशीनरी खराब हो
चश्मा खोना – चोरी के संकेत
चांदी के बर्तन में दूध पीना – संम्पत्ति में वृद्धि हो
चारपाई देखना – हानि हो
चादर शरीर पर लपेटना -गृह क्लेश बढे
चादर मैली देखना – धन लाभ हो
चादर समेट कर रखना – चोरी होने का संकेत
चंचल आँखे देखना – बीमारी आने की सूचना
चांदी का सामान देखना – गृह क्लेश बढे
चॉकलेट खाना -अच्छा समय आने वाला है
चाय देखना – धन वृद्धि हो
चावल देखना – कठिनाई से धन मिले
चाकू देखना – अंत में विजय
चित्र देखना – पुराने मित्र से मिलन हो
चिड़िया देखना – मेहमान आने का संकेत
चींटी देखना – धन लाभ हो
चील देखना – बदनामी हो
चींटी मारना – तुंरत सफलता मिले
चुम्बन लेना – आर्थिक समृधि हो
चुम्बन देना – मित्रता बढे
चुटकी काटना – परिवार में कलेश
चूहा देखना -औरत से धोखा
चूहा फंसा देखना – शरीर को कष्ट
चूहा मरा देखना – धन लाभ
चूहा मारना – धन हानि
सफेद चूड़ियां देखना – धन लाभ हो
चूल्हा देखना – उत्तम भोजन प्राप्त हो
चूरन खाना – बीमारी में लाभ
चेचक निकलना – धन की प्राप्ति
चोर पकड़ना – धन आने की सूचना
चोटी पर स्वयं को देखना – हानि हो
चौकीदार देखना – अचानक धन आये
चौथ का चाँद देखना – बहुत अशुभ

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

सपने में दिखे घड़ी तो जाना पड़ सकता है यात्रा पर, ये हैं घ अक्षर शुरू होने वाले सपने और उनके फल

सपने में स्वयं को गधे की सवारी करते देखें तो मिलता है शुभ समाचार, ये हैं ग अक्षर से शुरू होने वाले 25 सपने

सपने में खरबूज दिखे तो मिलती है सफलता, ये हैं ख अक्षर से शुरू होने वाले 21 सपने और उनके फल

सपने में स्वयं को कब्र खोदते हुए देखें तो हो सकता है धन लाभ, ये हैं क अक्षर से शुरू होने वालों सपनों का फल

स्वप्न ज्योतिष: सपने में देखें उजाड़ जगह तो होती है दूर स्थान की यात्रा, उल्लू दिखे तो मिलता है दुख

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 6 December 2025: बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश, किसके लिए शुभ-किसके लिए अशुभ?
Mangal Gochar 2025: मंगल बदलेगा राशि, 5 राशि वालों पर टूटेगी मुसीबत-हर काम में मिलेगी असफलता