सपने में स्वयं को गधे की सवारी करते देखें तो मिलता है शुभ समाचार, ये हैं ग अक्षर से शुरू होने वाले 25 सपने

Published : Jul 22, 2021, 12:45 PM IST
सपने में स्वयं को गधे की सवारी करते देखें तो मिलता है शुभ समाचार, ये हैं ग अक्षर से शुरू होने वाले 25 सपने

सार

सपने हमें भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं के बारे में पहले से ही सचेत कर देते हैं। ये बात हमारे विद्वान पूर्वजों ने भी मानी है। शकुन शास्त्र और स्वप्न ज्योतिष में भी इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।

उज्जैन. सपने हमें भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं के बारे में पहले से ही सचेत कर देते हैं। ये बात हमारे विद्वान पूर्वजों ने भी मानी है। शकुन शास्त्र और स्वप्न ज्योतिष में भी इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। आज हम आपको ग अक्षर से शुरू होने वाले सपनों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…
 
गधे की सवारी करना – शुभ समाचार मिले
गाय देखना – धन लाभ हो
गाय या बैल पीले रंग की देखना – महामारी आने के लक्षण
गरम पानी देखना – बुखार या अन्य बीमारी आये
गंजा सिर देखना – परीक्षा में पास हो, सम्मान बड़े
गवाही देना -अपराध में फंसना
गमला देखना – खाली देखने पर झंझट , फूल खिले देखने पर शुभ
गलीचा देखना या उस पर बैठना – शोक में शामिल होना
गाजर देखना – फसल अच्छी हो
गाड़ी देखना – यात्रा सार्थक हो
गायत्री पाठ करना – दुर्लभ स्वप्न मान सम्मान बड़े
गिलास देखना – घरेलू खर्चो में कमी होगी
गिनती करना – काम में हानि
गिरगिट देखना – झगडे में फसने का संकेत
गिलहरी देखना – बहुत शुभ
गीदढ़ देखना – शत्रु से भय मिले
गीली वस्तु देखना – लम्बी बीमारी आने के संकेत
गुलाब देखना – सम्मान में वृद्धि
गुड़ खाना – सफलता मिले
गुड़िया देखना – जल्दी विवाह का संकेत
गुठली खाना या फेंकना – काफी धन आने की सूचना
गेंहू देखना – काफी मेहनत कर के कमाई होना
गेंद देखना – परेशानी होना
गेंदे का फूल देखना – मानसिक अशांति
गेरुआ वस्त्र देखना – समय शुभ है

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

सपने में खरबूज दिखे तो मिलती है सफलता, ये हैं ख अक्षर से शुरू होने वाले 21 सपने और उनके फल

सपने में स्वयं को कब्र खोदते हुए देखें तो हो सकता है धन लाभ, ये हैं क अक्षर से शुरू होने वालों सपनों का फल

स्वप्न ज्योतिष: सपने में देखें उजाड़ जगह तो होती है दूर स्थान की यात्रा, उल्लू दिखे तो मिलता है दुख

ज्योतिष: सपने में देवता की मूर्ति चोरी होते देखें तो मृत्यु समान कष्टों का करना पड़ता है सामना

सपने में खुद को आसमान से गिरते देखना किस बात का संकेत है,जानें आ अक्षर से शुरू होने वाले सपने और उनका मतलब

सपने में अखरोट दिखे तो धन वृद्धि, अनाज दिखे तो चिंता बढ़ती है, ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले सपनों का मतलब

कितने समय में मिलता है सपनों का फल, किस तरह के सपनों के बारे में दूसरों को नहीं बताना चाहिए?

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 6 December 2025: बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश, किसके लिए शुभ-किसके लिए अशुभ?
Mangal Gochar 2025: मंगल बदलेगा राशि, 5 राशि वालों पर टूटेगी मुसीबत-हर काम में मिलेगी असफलता