स्वप्न ज्योतिष: सपने में देखें उजाड़ जगह तो होती है दूर स्थान की यात्रा, उल्लू दिखे तो मिलता है दुख

सपनों के बारे में सभी लोगों की अलग-अलग राय होती है। कुछ लोग इसे आभासी दुनिया मानते हैं तो कुछ इसे वास्तविक जीवन से जोड़कर भी देखते हैं। आज हम आपको उ और ऊ अक्षर से शुरु होने वाले सपने तथा उनके फलों के बारे में बता रहे हैं ।

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2021 2:46 AM IST / Updated: Jul 18 2021, 11:15 AM IST

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र में भी सपनों के बारे में काफी कुछ बताया गया है। किस समय देखा गया सपना कितने समय में फल देगा, इसका वर्णन भी स्वप्न ज्योतिष में किया गया है। आज हम आपको उ और ऊ अक्षर से शुरु होने वाले सपने तथा उनके फलों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

उजाड़ देखना – दूर स्थान की यात्रा हो
उस्तरा प्रयोग करना – यात्रा में धन लाभ हो
उपवन देखना – बीमारी की पूर्व सूचना
उदघाटन देखना – अशुभ संकेत
उदास देखना – शुभ समाचार मिले
उधार लेना या देना – धन लाभ का संकेत
स्वयं को उड़ते देखना – गंभीर दुर्घटना की पूर्व सूचना
उछलते देखना -दुखद समाचार मिलने का संकेत
उल्लू देखना -दुखों का संकेत
उबासी लेना – दुःख मिले
उल्टे कपडे पहनना – अपमान हो
उजाला देखना – भविष्य में सफलता का संकेत
उजले कपडे देखना -इज्जत बढे , विवाह हो
उठना और गिरना – संघर्ष बढेगा
उलझे बाल या धागे देखना – परेशानिया बढेगी
उस्तरा देखना – धन हानि, चोरी का भय
ऊंघना– धन हानि, चोरी का भय
ऊंचाई पर अपने को देखना – अपमानित होना
ऊन देखना – धन लाभ हो
ऊंचे पहाड़ देखना – काफी मेहनत के बाद कार्य सिद्ध होना
ऊंचे वृक्ष देखना – मनोकामना पूरी होने में समय लगना
 

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

ज्योतिष: सपने में देवता की मूर्ति चोरी होते देखें तो मृत्यु समान कष्टों का करना पड़ता है सामना

सपने में खुद को आसमान से गिरते देखना किस बात का संकेत है,जानें आ अक्षर से शुरू होने वाले सपने और उनका मतलब

सपने में अखरोट दिखे तो धन वृद्धि, अनाज दिखे तो चिंता बढ़ती है, ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले सपनों का मतलब

कितने समय में मिलता है सपनों का फल, किस तरह के सपनों के बारे में दूसरों को नहीं बताना चाहिए?

सपने में दिखे शंख या बारिश तो समझिए चमकने वाली है आपकी किस्मत, दूर होंगी परेशानियां

Share this article
click me!