न्यूमरोलॉजी यानी अंक शास्त्र से जानिए कौन बन सकता है आपका परफेक्ट जीवनसाथी

न्यूमरोलॉजी यानी अंक शास्त्र भी ज्योतिष की एक विधा है। इससे हम ये भी जान सकते हैं कि किस मूलांक वाले व्यक्ति से हमारे संबंध यानी दोस्ती या प्रेम कैसे रहेंगे।

उज्जैन. न्यूमरोलॉजी यानी अंक शास्त्र भी ज्योतिष की एक विधा है। इसके माध्यम से भी हम भविष्य में होने वाली घटनाओं का अंदाजा लगा सकते हैं। न्यूमरोलॉजी से हम ये भी जान सकते हैं कि किस मूलांक वाले व्यक्ति से हमारे संबंध यानी दोस्ती या प्रेम कैसे रहेंगे।

क्या होता है मूलांक

Latest Videos

मूलांक का अर्थ है आपकी जन्म तारीख। यानि यदि आपका जन्म 2 मार्च को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। लेकिन अगर आपकी जन्म 10 से 31 तारीख के बीच हुआ है तो दोनों अंकों को जोड़ने पर जो अंक आएगा, वही आपका मूलांक होगा जैसे आपका जन्म 11 तारीख को हुआ है मूलांक (1+1=2) 2 होगा।

मूलांक 1 - जिन लोगों का मूलांक 1 है, उनके साथ 2, 3, 7 और 9 मूलांक वालों की जोड़ी एकदम फिट रहती है। उन्हें 5 और 6 मूलांक वाले लोगों से दोस्ती नहीं बढ़ानी चाहिए।

मूलांक 2 -  मूलांक 2 वाले लोग 1, 3, 4 और 6 मूलांक के लोगों को प्रपोज कर सकते हैं। इनकी लव लाइफ रोमांटिक रहती है, लेकिन 5 और 8 मूलांक वाले लोगों से दूर ही रहना चाहिए।

मूलांक 3 - मूलांक 3 के लोगों की जोड़ी 1, 2, 5 और 7 मूलांक वाले लोगों के खूब जमती है। 4 और 8 मूलांक वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें।

मूलांक 4 - जिन लोगों का मूंलाक 4 है, वे 1, 2, 7 और 9 मूलांक वाले लोगों के सामने शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं। 3 और 5 मूलांक वालों के सामने कभी प्रेम प्रस्ताव ना रखें।

मूलांक 5 - अगर आपका मूलांक 5 है तो आप 3, 9, 1, 6, 7 और 8 मूलांक वाले लोगों से आपका प्रेम सफल हो सकता है। 2 और 4 मूलांक वाले लोगों से ज्यादा नजदीकियां न बढ़ाएं।

मूलांक 6 - मूलांक 6 वाले लोग 3, 2, 4, 5, 6 मूलांक वाले लोगों के साथ कंफर्ट फिल करते हैं। इसलिए इनके साथ लव लाइफ अच्छी रहती है। मूलांक 1 और 8 वाले लोगों से प्रेम करने की गलती न करें।

मूलांक 7 - जिनका मूलांक 7 है, उनके साथ 2, 6, 3, 5 और 8 मूलांक के लोगों की जोड़ी अच्छी साबित होती है। लेकिन मूलांक 1 और 9 के लोगों से बचकर ही रहना चाहिए।

मूलांक 8 - 8 मूलांक वाले लोग अगर 3 और 6 मूलांक के लोगों को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो उन्हें संभलना चाहिए। इनकी लव लाइफ 4, 2, 5, 7 और 9 मूलांक वाले लोगों के साथ ही फिट बैठती है।

मूलांक 9 - मूलांक 9 के लोगों को 1 और 7 मूलांक वालों से दूर रहना चाहिए। लव लाइफ की बात करें तो इनके लिए 3, 6, 2, 4, 5 और 8 मूलांक वाले लोग ही ठीक रहते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार