जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के इन 4 अक्षरों से शुरू होता है, उनके पास नहीं होती पैसों की कमी

Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र की माने तो किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अंग्रेजी अक्षर से उसके बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। अंग्रेजी अक्षर से मतलब है यदि किसी व्यक्ति का नाम ROHAN है तो उसके नाम का पहला अंग्रेजी अक्षर हुआ R।
 

उज्जैन. नाम के पहले अंग्रेजी अक्षर से प्रीडक्शन न्यूमरोलॉजी (Numerology) के आधार पर की जाती है क्योंकि अंग्रेजी का हर अक्षर अंक ज्योतिष से जुड़ा होता है। अंक शास्त्रियों की मानें तो नाम के पहले अंग्रेजी अक्षर से व्यक्ति की पर्सनालिटी और भविष्य दोनों के बारे में सटीक अनुमान लगाया जा सकता है। आज यहां 4 ऐसे अंग्रेजी अक्षरों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनसें शुरू होने वाले नाम के लोग बहुत ही किस्मत वाले होते हैं। उनके पास हर तरह की सुख-सुविधाएं होती हैं और पैसों के मामले में जीवन भर उन्हें कोई कमी नहीं होती। आगे जानिए उन अक्षरों के बारे में…

A अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले लोग 
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का नाम अंग्रेजी से A अल्फाबेट से शुरू होता है वो किस्मत के धनी होती है और इन लोगों के पैतृक संपत्ति मिलती है। साथ ही साथ ये जो भी बिजनेस करते हैं, उसमें इन्हें सफलता मिलती है। इन अल्फाबेट के जो लोग नौकरी करते हैं, वे किसी उच्च पद पर पहुंचकर रिटायर होते हैं, इसलिए इनके पास काफी पैसा होता है। ये अपने काम के प्रति ईमानदार और मेहनती भी होते हैं। इसलिए सफलता भी पाते हैं।

R अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले लोग
न्यूमरोलॉजी के अनुसार, जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के R अल्फाबेट से शुरू होता है वो बहुत ही बुद्धिमान और कर्मठ होते हैं। इनमें सेल्फ कॉन्फिडेंस कूट-कूट कर भरा होता है। ये किसी भी बड़े मामले को अपनी चतुराई और आत्मविश्वास से चुटकियों में हल कर देते हैं। यही कारण है कि ये हर मौके को भूनाते हैं और जल्दी ही कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए वो सब हासिल कर लेते हैं, जो ये चाहते हैं। इनकी किस्मत अचानक से बदलती है इसके बाद ये पीछे पलटकर नहीं देखते।

Latest Videos

S अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले लोग
जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के S अक्षर से शुरू होता है उनकी लाइफ बड़ी चुनौतीपूर्ण होती है लेकिन वे हर परिस्थिति का मुकाबला करते हुए लाइफ में आगे बढ़ते जाते हैं और कोई ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं। ये जिंदादिल और यारों के यार होते हैं। जिस काम को करने की ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। उनकी किस्मत रातों-रात नहीं बदलती बल्कि ये शुरूआत में संघर्ष कर आगे बढ़ते हैं।

V अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले लोग
जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के V अल्फाबेट से शुरू होता है, उनका दिमाग बहुत तेज होता है और वे किसी भी काम को सीखने में बहुत कम समय लेते हैं। इसी वजह से ये पढ़ाई-लिखाई में काफी आगे होते हैं और इसी क्षेत्र में नाम कमाते हैं। ये सरकार में किसी बड़े ओहदे पर होते हैं। बिजनेस में भी ये बहुत ही जल्दी ऊंचाई तक पहंच जाते हैं। ये वही करते हैं जो इन्हें अच्छा लगता है। लोगों में भी ये काफी लोकप्रिय होते हैं। 

ये भी पढ़ें-

गुड लक बढ़ाने के लिए अपनी जेब में रखें खास रंग का पर्स, ऐसे चुनें अपना लकी कलर, कोई भी कर सकता है ये उपाय


बर्थ डेट से जान सकते हैं कौन हो सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर? ये है सबसे आसान तरीका

अगर सपने में दिखे काली बिल्ली या फिर गिद्ध तो जिंदगी में हो सकता है बड़ा शकुन और अपशकुन
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short